Chhattisgarh: कांग्रेस ने लगाया आरोप, भाजपा सरकार में हो रहा जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन

अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए

Surguja News: काँग्रेस ने भाजपा विधायक पर जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलक बेहरा ने विधायक रामकुमार टोप्पो पर ये आरोप लगाते हुए कहा कि एक निर्वाचित विधायक क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकारो का हनन कर रहे है। विधायक ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय विद्यालयों में भाजपा नेताओ से ध्वजारोहण कराया। जो क्षेत्र के निर्वाचित सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का अपमान एवं उनके अधिकारों का हनन है।

इसके अलावा लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर की जिस तरह अनदेखी की गई। वह भाजपा की घृणित एवं ओछी मानसिकता को दर्शाती है। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भरे सभा मे नगर के प्रथम नागरिक का ऐसा अपमान बेहद अशोभनीय एवं शर्मनाक है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र एवं नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का जिस तरह अपमान किया गया। कांग्रेस पार्टी उसका अपने स्तर पर विरोध करती है।