Surguja News: ABVP के एक हज़ार से ज़्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा ‘छात्र शंखनाद’ में छात्र शक्ति का हुंकार

Surguja News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। पूरे देशभर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया रहा हैं। इसी कड़ी में सरगुजा के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र शंखनाद का आगाज किया गया। इसमें जिले भर से प्रत्येक शिक्षा परिसर से छात्र निकल कर भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष से इस पवित्र मां महामाया की धरती सरगुजा में देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होकर विश्व गुरु भारत का ध्वज लेकर हम आगे जाएंगे। ऐसे भाव को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, पुष्पार्पण करके मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद जी को प्रणाम कर के किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माधवेंद्र सिंह, डॉ. आर.के सिंह, जिला संयोजक उज्जवल तिवारी मौदूज रहे।

PicsArt 02 01 09.42.22

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, सरगुजा विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता जी ने बताया कि देश की आजादी के बाद हमारे महापुरुषों के इतिहास को कभी पढ़ाया ही नहीं किया भारत के गौरवपूर्ण तक्षशिला, नालंदा विश्वविद्यालय क्षतिग्रस्त करके वामपंथी विरोधी तत्वों ने देश के युवाओं को एक अलग ही दिशा में मोड़ने का प्रयास किया। आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। गर्व की बात हैं कि, आजादी के बाद पहली बार ब्रिटेन, अमेरिका की धरती पर भारत-माता जी जय, वंदे मातरम के नारों पर 35 मिनट तक तालियां बजती रही। हम विवेकानंद जी के सपने को भारत को विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए लंबे संघर्ष किए हैं। आज वह शिक्षा नीति लागू हुई हैं। एक ऐसी शिक्षा नीति जो विद्यार्थियों को अपने इतिहास से जोड़ेगी, अपने मिट्टी से और अपने महापुरुषों को पाठ्यक्रमों में पढ़ने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त होगा। आज के युवा नौकरी के पिछे जाने के बजाए, नौकरी देने वाले बन रहे है। साथ ही, आत्मनिर्भर भारत को बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा ‘हमारा सरगुजा कैसा हो नशा मुक्त’, ‘जनजाति समाज के बच्चों को उत्तम शिक्षा की व्यवस्था हो’, ‘धर्मांतरण मुक्त सरगुजा’, इन सभी मुद्दों को लेकर मंच में विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं का भाषण बाजी संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विभाग संयोजक गगन यादव, नगर मंत्री यशराज सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व नगर सह मंत्री मुस्कान सिंह, रोहन मंडल, आर्यन गुप्ता, जिलेभर से आए कार्यकर्ता राहुल नागवंशी सौंदर्या सिंह थापा, पुष्पराज सिंह अकाक्षा, प्रियांशु सोनी, अभिषेक जैसवाल, प्रियांशु सोनी, अभिषेक जयसवाल, राम प्रकाश ठाकुर, राकेश गुप्ता, समारू यादव, कमलेश्वर यादव, सानू यादव, गोपाल सिंह, आसुमलभाई पटेल, अंश पांडे, अमन सिंह, गजेंद्र गोदारा, आदित्य पांडेय, राज गर्ग, यश सोनी, अमन प्रजापति, तनिष्क साहू, ओम पांडे, प्रियांशु पासी, हरिपाल सिंह, कार्तिक यादव, विवेक बैस, रीतेश बैस, वंश झा, प्रियम, हनी, अविनाश, विशाल गुप्ता, आशु ठाकुर, अमन सोनी, अनिंद हलधर, रवि ठाकुर, संस्कार पांडे, अमन साहू, प्रियांश सोनी, यश अग्रवाल, अंकित भास्कर ओम मनोज साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।