अम्बिकापुर में शराब में मिलावट, रेफ्रेक्टों मीटर ने खोला राज, अब BJYM ने किया ये काम

Ambikapur News: भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा के द्वारा जिले के शासकीय शराब की दुकानों में मिलावटखोरी की शिकायत के संबंध में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। जानकारी के अनुसार एक इलेक्ट्रानिक मीडिया के फेसबुक चैनल द्वारा अम्बिकापुर गाड़ाघाट शासकीय शराब दुकान में जो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित है, जहां पर एक रिपोर्टिंग की गई।

जिसमें यह स्पष्ट तौर पर रेफ्रेक्टों मीटर के माध्यम से पत्रकार द्वारा दर्शाया गया कि शराब की बोतलों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार एल्कोहल की मात्रा नहीं पाई गई, जो कि शासकीय शराब की दुकानों में बिहार, झारखण्ड से आए लोग जो पूर्व में प्राईवेट दुकानों में रहकर कार्य कर चुके है, उन्ही को यहां भी फर्जी डाक्युमेट के तौर पर रखकर मिलावटखोरी का कार्य जिला आबकारी अधिकारी व अन्य स्टाफ के संरक्षण में जोरों से चलाया जा रहा है, जो कि निंदनीय है व इससे प्रतिदिन करोडों रूपये राजस्व का नुकसान छत्तीसगढ़ शासन को हो रहा है।

एसडीएम को शिकायत सौंपने के दौरान भाजयुमो प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, जिला महामंत्री संजीव वर्मा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता, शानु कश्यप, सिकन्दर जायसवाल, जिला मंत्री विकास शुक्ला (चंदन), अमित दुबे, मण्डल अध्यक्ष निशांत सिंह शोलू, रवि सोनी, मार्कण्डेय तिवारी, वेदान्त तिवारी, सौरव सिंह, भोलू सिंह, प्रिन्स तिवारी आदि उपस्थित रहे।