जन प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद किसानो को मिला सही मलिचिंग पैड…

अम्बिकापुर

उद्यान विभाग द्वारा प्रति हेक्टेयर 32000 रूपये लागत का मलिचिंग पैड 50 प्रतिशत अनुदान के साथ 16000 रूपये में किसानों को बांटा जा रहा था। जो कि वास्तव में 25 से 30 डिसमिल तक ही उपयोगी थी, जबकी इसे लगभग सवा एकड़ में लगना चाहिए। वितरण किये जाने वाले मल्चिंग पैड का बाजार मूल्य 3000 से 3500 रूपये तक है। किन्तु उसे अत्यधिक दर पर खरीदी कर किसानों को बांटा जा रहा था, खरीदी किये जाने वाले एजेंसी का नाम भी चालान में अंकित नहीं था, जिससे इसकी उपयोगिता पर सवाल उठते हैं, वहीं किसानों ने इस मल्चिंग पैड को लेने से मना कर दिया, जिसके बाद किसानों की मांग पर जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाॅक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस तथा किसानों ने उद्यान विभाग में पहुंच कर स्थिति स्पष्ट करने तथा दूसरा मल्चिंग पैड वितरण करने की मांग की, जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए शिघ्र ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है। जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने कहा कि यदि उक्त मामले पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा, किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उद्यान विभाग में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता के साथ श्रीमती पुनम टेकाम, संजय राजवाड़े, भारत सिंह, विकास सिंह, दुर्गेश गुप्ता, देवदास, इन्द्रदेव, शिव कुमार, ऋषीकेश, तपन, रतन, गनपत सहित काफी संख्या में किसान पहुंचे।