विकासखण्ड स्तर पर होगा कैरियर मेला,, तारीख निर्धारित

Career Mela
Career Mela
कैरियर मेला हेतु विकासखण्ड स्तरीय तिथि निर्धारित
रोजगार पंजीयन की होगी व्यवस्था
अम्बिकापुर 11 फरवरी 2014
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 15 से 45 आयुवर्ग के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आर.प्रसन्ना की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में कल रोजगार समझाईष हेतु विकासखण्ड स्तरीय कैरियर मड़ई के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
कलेक्टर ने कैरियर मड़ई के सफल एवं सार्थक आयोजन के लिए आवष्यक सुझाव एवं मार्गदर्षन प्रदान करते हुए आयोजन में अधिकारियों के दायित्व का निर्धारण, विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के तिथियों का निर्धारण एवं शीर्षक का स्थानीयकरण, आगन्तुकों के बैठने, व्ही.टी.पी. के लिए स्टाल उपलब्ध कराने, मंच व्यवस्था, रोजगार पंजीयन के लिए काउन्टर खोलने, कुषल मास्टर टेªनर्स की टीम द्वारा युवाओं को परामर्ष, व्ही.टी.पी. के संबोधन हेतु समय एवं स्थान का निर्धारण,स्थानीय कुषल व्यक्तियों द्वारा रोजगार संबंधी मार्गदर्षन, आयोजन के प्रवेष द्वार पर व्यवस्था संबंधी ले आउट का प्रदर्षन, भोजन,ं पानी, साफ-सफाई एवं टाॅयलेट की व्यवस्था, सरपंच, सचिव, षिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रेरकों के माध्यम से आयोजन का प्रचार-प्रसार, पूर्व में प्रषिक्षण हेतु सर्वेक्षित युवाओं को प्रषिक्षण से जोड़ने हेतु प्रोत्साहन आदि बातों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रथम लाईव्हलीहुड काॅलेज दंतेवाड़ा जिले में तथा दूसरा काॅलेज सरगुजा जिले में खोला गया है। मुख्यमंत्री ने इन लाईव्हलीहुड काॅलेज के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी संवेदनषीलता एवं प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेष में जिस तरह सार्वजनिक वितरण प्रणाली को विभिन्न विभागों के प्रयास और समन्वय से उत्कृष्टता प्राप्त हुई है-उसी प्रकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिषा में बेहतर कार्य करने की आवष्यकता है।
अधिकारियों के दायित्व का निर्धारण
कैरियर मेला के दौरान किए जाने वाले कार्यों के लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत आयोजित कैरियर मेले का सुपरविजन करेंगे। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए समन्वय का कार्य करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कैरियर मेले के नोडल अधिकारी होंगे।
शीर्षक का स्थानीयकरण
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों के सर्वसम्मति से आयोजन का शीर्षक ‘‘कैरियर मड़ई’’ के स्थान पर ‘‘कैरियर मेला’’ रखने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मड़ई शब्द का प्रचलन दक्षिण छत्तीसगढ़ में जनसमूह के एकत्र होने पर किया जाता है, किन्तु सरगुजा जिले में मड़ई शब्द के स्थान पर मेला शब्द का उपयोग होता है।
विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के तिथियों का निर्धारण
कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कैरियर मेला के लिए बाजार का दिन निर्धारित किया गया है। लखनपुर विकासखण्ड में 19 फरवरी को कैरियर मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार मैनपाट विकासखण्ड में20 फरवरी को, लुण्ड्रा में 24 फरवरी को, उदयपुर में 25 फरवरी को, सीतापुर में 26 फरवरी को, बतौली में 27 फरवरी को एवं 2 मार्च को अम्बिकापुर में कैरियर मेले का आयोजन किया जाएगा।
टेंट-पण्डाल की व्यवस्था
कलेक्टर ने कैरियर मेले के आयोजन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को टेंट-पण्डाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी व्ही.टी.पी. से कैरियर मेले में अपनी उपस्थिति से संबंधित सूचना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को देने कहा है, ताकि उनके लिए स्टाॅल लगाने और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर्याप्त टेंट-पण्डाल उपलब्ध कराए जा सकें।
आगन्तुकों एवं व्ही.टी.पी. के बैठने तथा मंच व्यवस्था
कैरियर मेले के नोडल अधिकारी मेले में शामिल होने वाले आगन्तुकों के बैठने एवं रोजगार परामर्श के लिए पर्याप्त मंच व्यवस्था करेंगे। मेले में शामिल होने वाले प्रत्येक व्ही.टी.पी. के लिए स्टाल उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कर सकें। अपने कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामग्री व्ही.टी.पी. को स्वयं लाना होगा।
प्रवेष द्वार पर व्यवस्था संबंधी ले आउट का प्रदर्षन
कलेक्टर ने मेले के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर व्यवस्था संबंधी ले आउट का प्रदर्शन किया जाए, ताकि आने वालों को वांछित स्थान खोजने में परेशानी न हो।
रोजगार पंजीयन के लिए काउन्टर
कैरियर मेले में रोजगार कार्यालय के निर्देशन में युवकों का रोजगार पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन में नए कण्डिेट एवं डेड पंजीयन को प्राथमिकता दी जाएगी। पंजीकृत कण्डिेट द्वारा अपनी योग्यता में वृद्धि संबंधी पंजीयन समय रहने पर किया जाएगा। इसके लिए तीन काउन्टर खोले जाएंगे। आॅनलाईन पंजीयन नहीं होने की दशा में आॅफलाईन अभिलेख रखने संबंधी निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। पंजीयन कराने वालों को शैक्षिक अभिलेखों एवं निवास संबंधी प्रमाण की मूल एवं छाया प्रति लाने के निर्देश दिए गए हैं।
कुषल मास्टर टेªनर्स की टीम द्वारा युवाओं को परामर्ष
कार्यक्रम स्थल पर कुशल मास्टर टेªनर्स द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पढ़ाई कर रहे युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए तथा पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को रोजगार से संबंधी मार्गदर्शन दिया जाएगा। मंच पर विभिन्न प्रशिक्षणों से जुड़े व्ही.टी.पी. को भी अपने प्रशिक्षण से संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए सीमित समय दिया जाएगा। यदि किसी स्थानीय व्यक्ति को रोजगार से संबंधी कोई मार्गदर्शन देना हो तो वे भी नोडल अधिकारी से संपर्क कर युवाओं को मार्गदर्शन दे सकते हैं।
भोजन एवं प्रचार-प्रसार
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले युवाओं के लिए भोजन, पानी एवं स्थायी अथवा अस्थायी टाॅयलेट की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कलेक्टर ने कैरियर मेले के आयोजन का प्रचार-प्रसार सरपंच, सचिव, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रेरकों के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस हेतु पर्याप्त संख्या में प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने कहा है।
प्रशिक्षण आयोजकों को सूचना देने के निर्देश
कलेक्टर ने प्रशिक्षण आयोजित करने वाले शासकीय विभागों तथा व्ही.टी.पी. को प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षणार्थियों से संबंधित जानकारी जिला कार्यालय, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय को देने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में जिले में प्रशिक्षण हेतु सर्वेक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया है। कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में सर्वेक्षित युवाओं को प्रशिक्षण के लिए बुलाए जाने पर कुछ युवाओं द्वारा रूचि नहीं दिखायी जाती।
जिले में आयोजित सात विकासखण्डों में से कम से कम तीन स्थानों पर व्ही.टी.पी. को अपने कार्यक्रमों के साथ उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर व्ही.टी.पी. को पिछड़े विकासखण्डों में विशेष ध्यान देने कहा है। उन्होंने बताया कि जिन व्ही.टी.पी. द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है-उनका लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इस हेतु उन्होंने जनपद सीईओ को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। कैरियर मेले के आयोजन पश्चात नोडल अधिकारियों को आयोजन संबंधी प्रतिवेदन, फोटोग्राफ, पेपर कटिंग एवं सी.डी. सहित प्रस्तुत करने कहा गया है। बैठक में जिला पंचायत सरगुजा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती किरण कौषल, रोजगार अधिकारी, सी.एस.एस.डी.ए. के सहायक संचालक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा षासकीय एवं प्रायवेट व्ही.टी.पी.उपस्थित हुए।