साधारण महिला का भेष बनाकर पीएसआई ने पकड़ी सोने के बिस्किट

राजस्थान से आए थे युवक , फोन पर किया था सम्पर्क

अम्बिकापुर

राजस्थान के कुछ युवको का अचानक फोन आने व सोना बेचने की बात करने पर कोतवाली में पदस्थ महिला पीएसआई ने मामलें को भांपते हुए युवको को सोना लेकर अम्बिकापुर बुलवाया । पहले ही फोन के माध्यम से अपने को एक ग्रामीण महिला बताकर साढ़े 6 लाख में सोने के बिस्किट की डील महिला पीएसआई ने कर ली थी । कल रात जब राजस्थान से आए युवक पैसा लेकर महिला पीएसआई को बस स्टैंड बुलाया , उस दौरान अपने को ग्राहक बना महिला पीएसआई ग्रामीण महिला का भेष बनाकर जैसे ही युवकों से सोना लिया उसी दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने युवको को धर दबोचा । युवको केें पास से 650 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया गया । जिसकी जांच करने पर वह बिस्किट नकली निकला । 1 A
जानकारी के अनुसार कोतवाली में पदस्थ महिला पीएसआई अराधना बनोदय के पास 15 दिन पूर्व राजस्थान से एक फोन आया । फोन करने वाले ने अपना पता बताते हुए यह कहा कि अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो हमारे पास सोने के बिस्किट है। फोन करने वाले ने यह कहा कि उनके पास 650 ग्राम सोने का बिस्किट हैं। जिसकी कीमत बाजार में 17 लाख रूपए है। बात करते करते महिला पीएसआई ने साढे 6 लाख में सौदा तय करा लिया । राजस्थान से फोन करने वालों ने महिला पीएसआई को पैसा देकर राजस्थान आने को कहा परन्तु पीएसआई ने मामले ंको भांपते हुए अपने को एक ग्रामीण महिला बता उन लोगो को अम्बिकापुर आने को कहा । तीन दिन पूर्व लक्ष्मण गढ़ अलवर मौजपुर राजस्थान के राहुल शर्मा पिता रमेश शर्मा 20 वर्ष व नफिश खान पिता गोदार खान 19 वर्ष अम्बिकापुर पहंुचे । उन लोगों ने महिला पीएसआई से फोन से सम्पर्क किया । कल रात बस स्टैंड में सोने की बिस्किट लेकर युवक महिला का इंतजार कर रहे । महिला पीएसआई ने एक ग्रामीण महिला का भेष बनाकर अपने को ग्राहक बना युवको के पास पहंुची । युवक जैसे ही सोने के बिस्किट निकाले वैसे ही घात लगाकर कर बैठी पुलिस ने दोनो को धर दबोचा । जांच कराने पर सोने के बिस्किट नकली पाए गए । मामलें में आरोपी युवको के विरूद्ध धारा 420 , 511 ,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बरामद किए गए नकली सोने के बिस्किट के उपर अरबी भाषा में सील लगा हुआ था । पुलिस ने उक्त बिस्किट पाकिस्तान से लाये जाने की आशंका भी व्यक्त की है।