ग्रामीण बैंक चोरी में सोने का खरीददार चढ़ा पुलिस के हत्थे..90 ग्राम सोना बरामद

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर ग्रामीण बैंक में चोरी के सभी आरोपियों को पकड़ने के बाद सरगुजा पुलिस ने चोरी के सोने के खरीददार को भी गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा पुलिस ने चोरी का सोना खरीदने वाले को पटना के फुलवाडी से गिरफ्तार किया है, पकडे गए आरोपी धरमराम के पास से 90 ग्राम सोना जब्त किया गया है..जबकि पकडे गए आरोपियोंके मुताबिक़ उन्होंने धरम लाल को साढ़े तीन सौ ग्राम सोना बेचा था लेकिन धरम लाल से महज 90 गरमा सोना ही बाराब हो सका है… फिलहाल पुलिस ने धरमलाल को बिहार के पटना से पकड कर अपने हिरासत में रखा है और पूछ ताछ के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते है.. ग्रामीण बैंक चोरी के मामले में पुलिस ने परत दर परत इस मामले से लगभग पूरा पर्दा उठा लिया है..अब बाकि रह गया है तो चोरी हुआ आभूषण जिसके पहले चरण में पुलिस ने आरोपियों से 90 ग्राम सोना वसूल लिया है।

गौरतलब है की सरगुजा पुलिस ने ग्रामीण बैंक चोरी में पहली ही बार में वारदात के मुख्य आरोपी को धर लिया था लेकिन आरोपी के द्वारा गुमराह किये जाने के कारण पुलिस मुख्य आरोपी की तलास में जुटी थी जिस पर पतासाजी करते हुए मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी अम्बिकापुर बस स्टैंड से की गई थी..और पकडे गए आरोपी संतोष ने ही पूरे मामले में पर्दा उठाया और पुलिस को पूरी सच्चाई बताई थी जिसके बाद पुलिस सोना खरीदने वाले आरोपी तक पहुच सकी है।

इस लिंक में पढ़े ग्रामीण बैंक चोरी से जुडी सभी खबरे  

https://fatafatnews.com/%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A3-%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%95-%E0%A4%9A%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%94%E0%A4%B0/