डेटोनेटर धमाके से बालक की अंगुलिया उड़ी 

अम्बिकापुर  
बसंतपुर के तुर्रानाला में बांध निर्माण के लिये लगाये गये डेटोनेट को ठेकेद्वार द्वारा लापरवाही पूर्वक फेंके जाने पर एक डेटोनेटर के फट जाने से 13 वर्षीय बालक शत्रुघ्न पिता देवदत राम गंभीर रूप से आहत हो गया। आहत बालक को मेडिकल कलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हे। गांव में डेटोनेटर को असुरक्षित ढंग से फेंके जाने से अभी भी गंभीर हादसे की संभावना बनी हुई है। घटना के संबंध में बालक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के द्वारा तुर्रानाला में बांध का निर्माण कराया जा रहा है। खुदाई में चट्टान निकलने के कारण चट्टान को तोडने के लिये डेटोनेटर व बारूद का उपयोग किया जा रहा है। उपयोग के बाद डेटोनेटर के कैंप व अन्य अवशेष को सुरक्षित ढंग से रखने के बजाये ठेकेदार के द्वारा असुरक्षित ढंग से खुले स्थान पर ढेर लगाया जा रहा है। कोटराही निवासी देवदत राम ने बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्र घर के समीप तुर्रानाला में बांध बनने के कारण देखने के लिये गया था। वहां से वह डेटोनेटर का पीतल का कैप उठाकर घर ले आया था और घर में वह डेटोनेटर के कैप को पत्थर से तोड़ रहा था, तभी उसमें तेज विस्फोट हो गया और पुत्र शत्रुघ्र के बांये हाथ की चार उंगलियां भी उड़ गई। गंभीर रूप से झुलसने व चोट लाने पर पुत्र को वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से रेफर किये जाने पर मेडिकल कलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।