अस्थायी पुल से आवागमन शुरू कब तक टिकेगा इस पर सवालिया निशान

उदयपुर (क्रान्ति रावत) अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर उदयपुर से लगभग 17 किलोमीटर दूर शिवनगर स्थित अटेम नदी में डायवर्सन के लिए बने अस्थायी पुल के बह जाने से रविवार रात 11 बजे से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया था। जो कि आज शनिवार को सुबह पुल के बन जाने के बाद उक्त मार्ग पर आवागमन फिर से बहाल हो गया है। सड़क के विगत छः दिनों से बंद रहने से क्षेत्र सहित आसपास के लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। लोगोें ने बार बार पुल के बहने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों को पुल बहने के बाद लगातार एक सप्ताह तक सड़क के बंद होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कईयों के सामने वाहनों की किश्त पटाने की समस्याएं आ खड़ी हुई है। अपनी चिंता जाहिर करते हुए लोगों ने कहा इससे तो अच्छा होता जल्दी से जल्दी स्थायी पुल को चालु करा देते।

अनुविभागीय अधिकारी आरके तम्बोली के नेतृत्व में राजस्व अमला तहसीलदार सुधीर खलखो, नायब तहसीलदार अमरनाथ श्याम, आरआई अयोध्या पैकरा लगातार निगरानी बनाए हुए थे और पुल का निर्माण पुरा कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बार बनाए गए अस्थायी पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बार सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पिछले बार की अपेक्षा कम पाईप का उपयोग किया गया है साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। इस बार सात रो में 56 पाईप डालकर अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है। उक्त अस्थायी कितनी बारिश झेल पाएगा यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है।

IMG 20170902 WA0006 1