कमसे कम कटनी तक ही चलाई जाए.. अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस : NSUI

अम्बिकापुर सरगुजा संभाग के यात्रियो को मध्यमप्रदेश औऱ दिल्ली के सीधे रेल सेवा से जोडने वाली अम्बिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 1 महीने तक नही चलेगी. जिससे सरगुजा संभाग से मध्यप्रदेश औऱ अन्य प्रदेशो की यात्रा करने वाले यात्रियो को परेशानी का सामना करना पडेगा.. गौरतलब है कि कटनी और जबलपुर मे तकनीकी व्यवस्था को दुरुस्त करने के रेल विभाग ने इस ट्रेन का परिचालन करीब एक माह के लिए बंद कर दिया है. जिसको लेकर आज अम्बिकापुर मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने सरगुजा सासंद और केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को ज्ञापन सौंप कर .. ट्रेन का परिचालन कमसे कम कटनी तक कराए जाने की मांग की है..

रेलवे प्रबंधक के द्वारा 28 जुलाई से एक महीने तक अम्बिकापुर जबलपुर क्रमांक 11265 और जबलपुर अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 11266 का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. जिसको लेकर एनएसयूआई सरगुजा के जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को ज्ञापन सौंप कर ये मांग की है..  इस ट्रेन को अम्बिकापुर से कटनी तक चलाने के लिए पहल की जाए .. जिससे यात्रियों को आगे के सफर के लिए लिंक ट्रेन मिल सके और अम्बिकापुर से लेकर कोतमा तक के यात्रियो को परेशानी का सामना न करना पड़े .. प्रतिनिधिमंडल में युवा कॉग्रेस नगर अध्यक्ष विशाल सिंह, जिला महामंत्री अविनाश शुक्ला, सिप्पू सिंह, पिंटू, हिमांशु अग्रवाल,आकाश यादव,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.