8 को 8 से होगी मतगणना, सबसे पहले डाक मतपत्रो की होगी गिनती…

अम्बिकापुर- जिला निर्वाचन अधिकारी एंव कलेक्टर श्री आर प्रसन्ना की अगुवाई मे आज मतगणना मे तैनात होने वाले कर्मचारियो का संबधित कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण मे लुण्ड्रा विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी(एडीएम) निर्मल तिग्गा, सीतापुर विधानसभा की रिटर्निंग आफिसर (सीईओ)श्रीमति किरण कौशल मौजूद रही। इस मौके पर मतगणना मे के लिए नियुक्त सुपरवाईजर, गतगणना सहायक औऱ माईक्रो आव्जरवरो को मतगणना कार्य के दौरान पूरी सावधानी रखने की बात कही गई।

DSC_0009  कलेक्टर और अंबिकापुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रसन्ना ने बताया कि मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे शरु होगी ,और सबसे पहले डाक मतपत्रो की गिनती की जाएगी। मतगणना कार्य पालीटेक्निक कालेज मे होगा। प्रत्येक विधानसभा के मतो की गणना अलग अळग रुम मे होगी। और तीनो रुमो 14-14 टेबल लगाई जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक टेबल मे 1-1 गणना पर्यवेक्षक , 1-1 गणना सहायक और 1-1 माईक्रो अब्जर्वर रहेगे। इसके अळवा प्रत्येक विधानसभा के लिए एक आरओ , 2-2 एआरओ और 2-2 अतिरिक्त एआऱओ होगे। विधानसभावार मतगणना कर्मचारियो का चयन 7 दिसंबर को दूसरे रेण्डमाईजेंशन से किया जाएगा। इसके बाद टेबलवार मतगणना कर्मचारियो का चयन 8 दिसंबर को सुबह 7 बजे तीसरे रेण्डमाईंजेंशन से किया जाएगा। मतगणना सेंटर मे तीन मतगणना कक्ष, 1 टेबुलेशन कक्ष नियंत्रण कक्ष और 1 मीडिया कक्ष होगा।