24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ आज से : चार दिवसीय आयोजन की शुरूआत कलश यात्रा के साथ

अम्बिकापुर/उदयपुर
ब्लाॅक मुख्यालय उदयपुर के गायत्री शक्ति पीठ उदयपुर में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आठ फरवरी से प्रारंभ होकर ग्यारह फरवरी तक चलेगा । उक्त आयोजन में देशभर से पधारे गायत्री परिवार के लोगों के साथ-साथ आम लोग भी शामिल होंगे। 8 फरवरी प्रातः 10 बजे कलश यात्रा के साथ यज्ञ आरंभ होगा । सायंकाल में संगीत प्रवचन समुह साधना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । 9 फरवरी को प्रातः 6 से 7.30 बजे तक पंच कोषीय ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम, 8 से 11 बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार, दोपहर में कार्यकर्ता गोष्ठी, सायं गौ,गंगा,गीता,गायत्री और गुरू का विशेष विडियो संदेश प्रसारित किया जायेगा। 10 फरवरी को दीप यज्ञ एवं सप्त आंदोलनों के लिए संकल्प। 11 फरवरी को गायत्री महायज्ञ, संस्कार पूर्णाहुति एवं टोली की विदाई किया जायेगा। आयोजन के प्रािम दिन से ही लगातार भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। विकास खण्ड स्तर पर पहली बार आयोजित उक्त कार्यक्रम की तैयारियां यज्ञ समिति द्वारा लगभग पुरी कर ली गई है। चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए नगरवासी भी अपने अतिथियों के स्वागत एवं माता की भक्ति में डूबने को तैयार है ।