नकली नाम का आधार कार्ड बनाकर रह रहा डैकती का आरोपी गिरफ्तार.. जेल ब्रेक कर फरार हुआ था .. ये बडा अपराधी

अम्बिकापुर. शहर की गांधीनगर पुलिस पुलिस को आज एक बडी सफलता मिली है.. गांधीनगर पुलिस ने जेल ब्रेक कर फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.. पकडा गया आरोपी जेल ब्रेक करके पिछले आठ से फरार था.. और नाम बदलकर अम्बिकापुर मे रह रहा था.. गौरतलब है कि ये आऱोपी पडोसी राज्य झारखंड के सरायकेला का मोस्ट वांटेड अपराधियो की फेहरिस्त मे शामिल है…

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के सरायकेला थाना क्षेत्र मे 17 अगस्त 2011 को एक जेल ब्रेक की घटना हई थी.. जिसमे पेशी से जेल मे लाए जा रहे 4 आरोपी वहां की जेल गेट से फरार हो गए थे.. जिसमे एक को वहां की पुलिस ने एनकाऊंटर मे मार गिराया था.. वहीं तीन फरार चल रहे थे.. तभी अम्बिकापुर के गांधीनगर पुलिस को ये सूचना मिली कि अम्बिकापुर के तकिया रोड मे कोई दीपक तिवारी नाम युवक रह रहा है.. जिसकी परिस्थितियां संदिग्ध है.. जिस पर गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू की.. तो युवक की पहचान झारखंड के जेल ब्रेक कर फरार युवक के रूप मे हुई.. जिसका असली नाम बबलू बागती उर्फ़ दीपक कुमार तिवारी बताया जा रहा है.. पकडा गया फरार आरोपी झारखंड के सरायकेला का निवासी है..

ड्रायवर बन कर रहता था

दरअसल ये युवक 17 अगस्त 2011 को जेल ब्रेक करने के बाद फरार होकर मुंबई भाग गया था.. जहां इसने वहीं कि किसी युवती से शादी कर ली थी.. जिसके बाद वो पिछले तीन साल से अम्बिकापुर के तकिया रोड इलाके मे किराए का माकान लेकर रह रहा था.. जिसके साथ उसकी पत्नी औऱ दो बच्चे भी रहते हैं.. इतना ही नही ये अपनी पहचान छिपाकर अम्बिकापुर मे रह रहा ये युवक अलग अळग लोगो के ड्रायवर के रूप मे भी काम कर चुका था.. और हाल फिलहाल मे भी ये ड्रायवर का काम करता था.. गौरतलब है बबलू बागती नाम का ये आरोपी अम्बिकापुर मे दीपक तिवारी पिता मिथलेश तिवारी के नाम रह रहा था.. और इस आरोपी ने दीपक तिवारी के नाम से आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात भी बनवा लिया था।

झारखंड पुलिस को सूचना

गांधीनगर थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने बताया कि पकडा गए युवक की पहचान झारखंड के सरायकेला से फरार आरोपी के रूप मे हुई है. जिसके बाद उसकी तस्वीर झारखंड के सरायकेला पुलिस को भेज कर उसकी तस्दीक भी करा ली गई है.. और झारखंड पुलिस भी इस फरार आरोपी बबलू उर्फ बागती को लेने झारखंड से रवाना हो चुकी है.. फिलहाल गाँधीनगर पुलिस झारखंड मे डैकती के फरार आरोपी को अम्बिकापुर जिला न्यायालय मे पेश कर न्यायिक रिमांड मे भेजने की तैयारी कर रही है…

img 20200109 1342243580326514917741128
img 20200109 1342339094578523830396045