हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई बकरीद

अम्बिकापुर

आज नगर सहित जिले भर में मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा  त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई।  सुबह से ही  मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने  पंहुचने लगे थे ।  नमाज अदायगी के बाद  एक दूसरे से गले मिलकर लोगो  ने बधाई दी ।

बकरीद पर्व पर नगर में बकरों की कुर्बानी दी गई । कुर्बानी का पर्व ईदउल जुहा  बकरीद  नगर में परम्परागत से मनाया गया ।  बकरीद की नमाज  मुख्य रूप से कलेक्टोरेट आॅफिस के बीच स्थित  ईदगाह में अदा की गई । जहां सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र  होने लगे थे । सैकडो की संख्या में  मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सुबह नौ बजे  नमाज अदा की ।  मस्जिद के पेशे ईमाम नूरे आलम  के द्वारा पढ़ाई करायी गई ।  ईमाम ने देश में शांति के लिए चैन की दुआ मांगी नमाज की समाप्ति के बाद समुदाय के लोगो ने एक दूसरे से लगे मिलकर बकरीद की बधाई  दी ।  मुस्लिम समुदाय के लोगो  ने इदगाह के पास स्थित कब्रिस्तान मे जाकर अपने पूर्वजों को याद किया ।  इसके अलावा नगर के जामा मस्जिद  ,ईमली पारा व रसूलपुर स्थित मस्जिदों मे भी नमाज अदा करने की रस्म पूरी हुई । लोगो ने कुर्बानी की रस्म में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।