Big Breaking : छत्तीसगढ़ में 4 हज़ार के क़रीब नए मरीज़… सूरजपुर, सरगुज़ा में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार…. फ़टाफ़ट जानिए आपके ज़िले का हाल

रायपुर. विश्व में अब तक कुल 29737453 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 937391 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 4112551 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 1017754 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 84372 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 904770 (RTPCR – 488456 + TrueNat – 44989 + Rapid Antigen Kit 371325 ) जांच किया गया है, जिसमें 81617 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 44392 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 36580 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल नए 3842 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर-चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133, धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65, सुकमा व कांकेर से 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा से 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोण्डागांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 03, अन्य राज्य से 01 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

• आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 17 डेथ्स में से 07 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगरी की हैं, जिनमें हाइपरटेंशन, ब्रेन स्ट्रोक, टी.बी. डायबिटीज जैसी बीमारियां शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगेरी की 01 को मृत अवस्था में लाया गया था, शेष सभी डेथ्स 09 + 01 (मृत अवस्था में) कुल योग = 10 डेथ्स कोविड केटेगेरी की हैं।

IMG 20200918 WA0031
IMG 20200918 WA0030 1
IMG 20200918 WA0028
IMG 20200918 WA0029