मुख्यमंत्री बाइक में बैठे तो कांग्रेस ने कर दी कार्रवाई की मांग

रायपुर (विशेष संवादाता)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के दौरान बिना हेलमेट चलाने वाले जवान के साथ बैठकर विवादों में घिर गए हैं। इसके साथ ही मुख्य्मंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह भी बिना हेलमेट पहने बाइक चलाकर कांग्रेस के निशाने में आ गए हैं।

मुख्य्मंत्री डॉ  रमन सिंह लोक सुराज अभियान कार्यक्रम में सुकमा के भेज्जी पहुंचे थे।  यहाँ उन्होंने कुछ दूर बाइक में बैठकर सफर किया। इस दौरान मुख्य्मंत्री जिस बाइक पर बैठे थे उस चलाने वाले जवान ने हेलमेट नहीं पहना था और न ही मुख्य्मंत्री हेलमेट पहने थे। दूसरी बाइक में मुख्य्मंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह भी बाइक चला रहे थे वो भी बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखाई दिए। इस दौरान डीजीपी और बस्तर रेंज के आईजी भी वहां मौजूद थे। अब कांग्रेस सवाल उठा रही है की पूरे प्रदेश में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पुलिस वाले दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और मुख़्यमंत्री नियामों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गौरतलब है की छत्तीसगढ़ में इनदिनों हेलमेट का अभियान चल रहा है और कुछ दिन पहले आम जनता को पुलिसवालों द्वारा पीटने का फुटेज भी आया था।