सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्राओं के साथ महिला डेस्क की बैठक ली

सूरजपुर  

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देषन में आज एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर ने गल्र्स हाईस्कूल विश्रामपुर में महिला सषक्तिकरण की दिषा में स्कूली छात्राओं के साथ महिला डेस्क की बैठक लिया। बैठक में श्रीमती ठाकुर ने महिला सषक्तिकरण के तहत् उक्त आयोजन कर छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, अपनी सुरक्षा समस्याओं के लिए आवाज उठाने, एक दूसरे का साथ देने, समस्याओं के संबंध में गु्रप डिसकसन करने, आत्मविष्वास के साथ कार्य कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने, घरेलू एवं विद्यालय में आने वाले समस्याओं के संबंध में अपने प्राचार्य एवं पुलिस को अवगत कराने, किसी भी गलत कार्य की जानकारी होने पर उसकी आवाज उठाने, आसपास के समस्याओं से पुलिस को अवगत कराने, किसी भी कार्य को एकजुटता से करने हेतु प्रोत्साहित किया। उक्त बैठक में स्कूल के 10वीं एवं 13वीं के करीब 400 छात्राएं उपस्थित रहे जिनके द्वारा इस प्रकार की बैठक से आत्मविष्वास का संचार होना बताते हुये उक्त आयोजन माह में एक दो बार किये जाने हेतु आग्रह किया। बैठक में एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, थाना प्रभारी अजाक तरषिला टोप्पो, महिला आरक्षक उर्मिला राजवाड़े, गल्स स्कूल के प्राचार्य आषिष भट्टाचार्य, लेक्चरर ए.के.सिंह, व्याख्याता ए.के.जैन, गौरव कुमार मिश्रा, एम.के.अम्बष्ट, के.मिनी प्रसन्ना, मनिकर गीता ठाकुर, रेखा लाल, सुमन गुप्ता, आषा लकड़ा उपस्थित रहे।