बहे हुए अस्थायी पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी.. कल से शुरू हो सकता है आवागमन

उदयपुर (क्रान्ति रावत)  गुरूवार की रात अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में उदयपुर से सोलह किलोमीटर दूर सूरजपुर और सरगुजा जिले के बार्डर को जोड़ने वाली अटेम नदी पर बना अस्थायी पुल (डायवर्सन) के बहने से रास्ता पुरी तरह बन्द हो चुका था, जो कि आज दूसरे दिन भी शनिवार को बंद रहा। प्रशासन के नेतृत्व में सड़क निर्माणकर्ता कंपनी दिलीप बिल्काॅन के लोग शुक्रवार से ही काम में लगे हुए। और अस्थायी पुल निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है। शनिवार देर शाम तक पचास प्रतिशत काम पुरा हो चुका है, समाचार लिखे जाने तक बाकी का निर्माण कार्य भी जारी था। अनुविभागीय अधिकारी आर के तम्बोली पुरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहकर अस्थायी पुल निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे है। उन्हे भी उम्मीद है कि रविवार को आवागमन हेतु उक्त सड़क को चालु कर दिया जाएगा।

दिलीप बिल्डकाॅन के प्रबंधक राकेश द्विवेदी ने बताया कि कंपनी के लोग व मशीनरी शुक्रवार से ही काम में लगे हुए है। अस्थायी पुल के बन जाने के बाद कुछ वाहनों को भेजकर ट्रायल किया जाएगा क्या स्थिति बनती है उस हिसाब से आगे काम किया जाएगा। रविवार को सुबह तक सड़क आवागमन के लिए चालु हो जाएगा।