कांग्रेस के गढ़ बतौली में जोगी कार्यकर्ताओं ने दिखाया दम

जनता कांग्रेस का बतौली में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन… निकाली बाईक रैली

बतौली (निलय) छत्तीसगढ़ में तीसरे दल के रूप में उभरती पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज बतौली में करीब 200 की संख्या में बाईक रैली निकाल कर शक्ति प्रदशन किया.. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अबकी बार जोगी सरकार के नारे के साथ नगर में हुंकार भरी, रैली के बाद सभी स्थानीय मंगल भवन पहुचे जहाँ कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हुआ.. इस दौरान पूरा मंगल भवन कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. कार्यक्रम के सुरुवात मे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सीतापुर क्षेत्र के युवा नेता सुनील बखला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पिछले कई वर्षों से हम आदिवासी भाइयों का ये भाजपा व कांग्रेस के नेताओं के द्वारा सिर्फ इस्तमाल किया जा रहा था पर अब आदिवासी जाग गया है, समझ दार हो गया है अब इनके बहकावे में नही आयेंगे.. सुनील बखला ने कहा की आने वाला समय हमारा है, अजित जोगी का है इस लिय अब हम सब भाइयों को मेहनत कर के अजित जोगी के लिए कार्य करना है.

इसके बाद हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर अजित जोगी की पार्टी में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य मुन्ना टोप्पो ने अपने उद्बोधन में भाजपा कांग्रेस समेत कांग्रेस के जमाने में अजित जोगी के बहोत ही खाश रहे स्थानीय विधायक अमरजीत भगत पर जम के भडास निकाली,मुन्ना टोप्पो ने कहा की सीतापुर का विधायक अब ब्यापारी बन गया है, जगह जगह इंडस्ट्री लगा रहा है, उन्हें क्षेत्र की जनता से अब मोह नही रहा क्षेत्र की जनता ने उसे सेवक के रूप में चुना था पर वो अपना दाइत्व भूल गया, पर आने वाला समय पुन: उसे जहाँ से आया था वही भेजने वाली है , अपने उद्बोधन में मुन्ना टोप्पो ने भाजपा शासन को जम कर कोसा कहा की हमारा किसान भाई कर्ज के तले दब के आत्महत्या कर रहा है उसका कर्ज माफ़ नही किया जा रहा है, किसान को खाद नही मिल रहा, बीज नही मिल रहा, ओर भाजपा पार्टी व रमन सिंह सिर्फ वाह वाही लुटते नजर आ रहे है..

अंत में सभा को जनता कांग्रेस के वरिष्ट नेता बतौली क्षेत्र के प्रभारी जयभगवान अग्रवाल ने सम्बोधित किया जयभगवान ने अपने उद्बोधन के दौरान भाजपा ओर कांग्रेस से ज्यादा स्थानीय विधायक अमरजीत पर फोकस रखा, कहा की बाहरी ब्यक्ति बहोत राज कर लिया हमारे क्षेत्र में पर अब जनता जाग गई है, सब समझ गई है, जहाँ से आया है उसे जनता इस बार वही का रास्ता दिखायेगी, अब हमारे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का फैसला पार्वतीपुर से आया आदमी नही हमारे सीतापुर का आदमी करेगा, ओर छत्तीसगढ़ का फैसला दिल्ली नही छत्तीसगढ़ में ही होगा, इस दौरान दर्जन भर युवाओं ने जनता कांग्रेस में प्रवेश किया जयभगवान् अग्रवाल ने उन्हें पार्टी का गमछा व झंडा भेट कर पार्टी में प्रवेस कराया, इस दौरान पूरा मंगल भवन कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था, कार्यक्रम में मुख्यरूप से सीतापुर से आये युवा नेता सेतराम बड़ा, बतौली जनपद की पूर्व अध्यक्ष प्रमिला लकड़ा, पूर्व सरपंच राजनाथ, नैहर साय,राहुल शर्मा,संजोग एक्का, ब्रिजेश कुनकुरी,राजेश,हसरत,फिरोज आदि उपस्थित रहे ..