सिविल पेटी कंट्रेक्टर एसोसिएशन व ट्रेड यूनियन के बीच हुई बैठक

अम्बिकापुर

गत 17 अप्रैल को कान्सेप्ट एसोसिएशन जुनागदी में सिविल पेटी कंट्रेक्टर एसोसिएशन सरगुजा संभाग एवं ट्रेड यूनियन कौंसिल के बीच बैठक हुई, जिसमें आर्किटेक्ट लोगों ने भी भाग लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी मजदूरों से मजदूरी दर के बारे में चर्चा हुई। ढलाई मजदूर एवं दैनिक मजदूर से संबंधित बहुत सारे परेशानियों के मद्देनजर रखते हुये उनसे चर्चा के उपरांत मजदूरी दर निर्धारित कर डिसप्ले किया जायेगा। इस बावत में श्रम विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जायेगी। प्रशासकीय पहलुओं के दृष्टिकोण से ही कार्यवाही होगी। यह भी तय हुआ कि कुली एवं रेजा की मजदूरी दरें एक ही होगी। थाना चौक में कुछ हेल्पलाईन नम्बर भी डिसप्ले किया जायेगा। मजदूरों एवं कांट्रेक्टर के बीच मधुर सामजस्य बना रहे तथा सभी मिल-जुलकर साकारात्मक कार्य करें।

बैठक में ट्रेन यूनियन कौंसिल के प्रांताध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि  जिस पहलुओं पर र्चर्चा हुये इसमें सबसे ज्यादा खुशी इस बात पर है आज तक जो मजदूरों महिला व पुरूषों के हिसाब से दिये जाते थे। दोनों को मजदूरी एक समान देने का निर्णय सिविल पेटी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के संभव से हुआ। दोनों की मजदूरी सामानता हो गई। पेटी कांट्रेक्टर एसोसिएशन को बधाई दिये। बैठक में आर्किकेक्ट सुधीर सिंह, मनीष ङ्क्षसह, विकास गर्ग, गुलाब, उदयभान केरकेट्टा, रवि प्रधान, महाजन राम यादव, धरमपाल यादव, महाजन मिंज, राजेश कुजूर, शिवरतन, नागेंद्र पांडेय, रामप्रेम, गुरूवक्श सिंह, विनोद यादव, जनक दास, रावल राज, दिलीप कुमार, , लक्खो राम, मानिक राम, शोभनाथ,सुंदर राम, मोती लाल सहित अन्य उपस्थित थे।