विधानसभा चुनाव का आगाज करने कांग्रेस के कई दिग्गज कल से सरगुजा में..!

अम्बिकापुर 2018 विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ एवं अनुभाग को मजबूती प्रदान करने सरगुजा जिले से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर अनुभाग में कमेटी बनाते हुए कम से कम एक जवान, एक सियान और एक महिला को जोड़ने की योजना को देखने तथा बूथ के अनुभाग स्तर के कमेटियों की बैठक लेने कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी 11 एवं 12 जनवरी को सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के बूथ का दौरा करेंगे।

छ.ग. के प्रभारी एवं राज्य सभा सदस्य पी.एल. पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव, प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल, अरूण उरांव, पूर्व मंत्री चरण दास महंत, रविन्द्र चैबे, धनेन्द्र साहू, सत्य नारायण शर्मा, लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू, राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, शिव कुमार डहरिया, श्रीमती करूणा शुक्ला, शिशुपाल सौरी, राजेश तिवारी, शैलेश नितिन त्रिवेदी, जगजीत सिंह, अरूण भद्रा, सुरेन्द्र शर्मा, विनोद वर्मा सहित कई प्रदेश स्तर के प्रभारी 11 जनवरी 2018 को दुर्ग-रायपुर-अम्बिकपुर ट्रेन द्वारा अम्बिकापुर पहुंचेंगे।

फिलहाल बने रूट अनुसार छ.ग. प्रभारी पी.एल. पुनिया एवं श्रीमती करूणा शुक्ला अम्बिकापुर शहर के बूथों में जाकर वहां की स्थिती की जानकारी लंेगे तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं शिव कुमार डहरिया लखनपुर ब्लाॅक के बूथों में पहुंचेंगे, सत्यनारायण शर्मा एवं सुरेन्द्र शर्मा बतौली ब्लाॅक, चरण दास महंत एवं अरूण भद्रा मैनपाट ब्लाॅक, अरूण उरांव एवं राजेश तिवारी सीतापुर ब्लाॅक, धनेन्द्र साहू एवं शिशुपाल सौरी उदयपुर ब्लाॅक, रविन्द्र चैबे एवं श्रीमती छाया वर्मा अम्बिकापुर ग्रामीण, कमलेश्वर पटेल एवं ताम्रध्वज साहू लुण्ड्रा ब्लाॅक में पहंुचने की योजना है। मिडिया प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि फिलहाल जिला कांग्रेस के द्वारा उक्त रूट मैप तैयार किया गया है, प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश पर इसमें बदलाव भी संभव है।

मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बूथ एवं अनुभाग स्तर पर कांग्रेस को मजबुती प्रदान करने हर अनुभाग में एक जवान, एक सियान और एक महिला को जोड़ने की योजना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्य कर रही है, जिसकी शुरूआत सरगुजा जिले से की जा रही है। बूथ में पहुंच कर कांग्रेस के पदाधिकारी बूथ पदाधिकारियों की बैठक लेकर वहां की स्थिती की जानकारी लेंगे तथा बूथ एवं अनुभाग कमेटी के सदस्यों को कैसे कार्य करना है इसकी जानकारी देंगे। मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्र 9 लुण्ड्रा के 254, अम्बिकापुर क्षेत्र क्र 10 के 270 एवं सीतापुर क्षेत्र क्रमांक 11 के 244 कुल 768 बूथों पर 11 जनवरी को कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला स्तर के प्रभारी पहुंचेंगे तथा बूथों की स्थिति की जानकारी लंेगे। 12 जनवरी को सूरजपुर जिले के बूथों में दौरा कर वहां पर बनी कमेटियों की बैठक लेंगे। 2018 विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए बूथ एवं अनुभाग स्तर पर जोर देते हुए छ.ग. प्रदेश कांगे्रस कमेटी द्वारा कार्य किया जा रहा है। सरगुजा एवं सूरजपुर से इसकी शुरूआत कर प्रदेश भर के विधानसभा क्षेत्रों मंे इस तरह की कमेटी बूथ एवं अनुभाग स्तर पर बनाये जायेंगे।