रात को अम्बिकापुर मे रूकेंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह…. लुण्ड्रा के केपी गांव के आयोजन मे लेंगे हिस्सा..

अम्बिकापुर राहुल गांधी के बाद अब केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री राजनाथ सिंह सरगुजा जिले मे आने वाले है… राजनाथ सिंह 20 एवं 21 मई को सरगुजा प्रवास पर रहेंगे…. कलेक्टर सरगुजा किरण कौशल से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत आने वाले केपी ग्राम में सी.आर.पी.एफ. ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे…  इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति भी संभावित है… केन्द्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री का 20 मई को उच्च विश्राम गृह अम्बिकापुर में रात्रि विश्राम भी प्रस्तावित है….
अधिकारियो को मिला प्रभार..
कलेक्टर किरण कौशल द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए निर्देषानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देषित किया गया है। इस कार्यक्रम की मुख्य प्रभारी अधिकारी जिला  पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी एवं प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती चन्द्रकांता धु्रव को बनाया गया है।
व्यवस्था
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था, रूट चार्ट, वाहन पार्किंग, ब्लडग्रुप की व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था से संबंधित अन्य सभी कार्यो का दायित्व सौपा गया है। इसी प्रकार जिला सत्कार अधिकारी को प्रोटोकॉल, कारकेट, कानून व्यवस्था, सर्किट हाउस में अतिथियों से मिलने वालों के लिए प्रवेष पत्र, मुख्यमंत्री सचिवालय से आने वाले अधिकारियों तथा केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ आने वाले अधिकारियों के लिए वाहन व्यवस्था, अम्बिकापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अजय त्रिपाठी को कानून व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड सर्किट हाउस में मिलने वालों के लिए प्रवेष पत्र जारी करने, वनमण्डलाधिकारी को हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिंग हेतु बांस बल्ली की व्यवस्था करने, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बी.पी. अग्रवाल को हेलीपेड का निर्माण केपीगांव एवं पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में 2-2 नग बनाने, हेलीपेड स्थल पर बेरीकेटिंग, सर्किट हाउस में आवष्यकतानुसार बेरीकेटिंग, पीजी कॉलेज  एवं केपी ग्राम स्थित हेलीपेड स्थल के पास पण्डाल तथा व्हीआईपी ग्रीनरूम, आवष्यक बैठक व्यवस्था, स्वल्पाहार की व्यवस्था, सर्किट हाउस में अतिथियों एवं उनके साथ आए अन्य लोगों हेतु सभी आवष्यक  व्यवस्था, सर्किट हाउस के बाहर पण्डाल एवं बैठक व्यवस्था, हेलीपेड के अक्षांस एवं देषांस की जानकारी उपलब्ध कराने, छŸासगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता को सर्किट हाउस एवं कार्यक्रम स्थल पर विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अतिथियों के आगमन से प्रस्थान तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिष्चित कराने, एम्बुलेंस, डॉक्टर की टीम की व्यवस्था तथा भोजन की गुणवŸा का परीक्षण करने करने, होम गार्ड के कमाण्डेन्ट को हेलीपेड कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता श्री रमेष सिंह एवं लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री प्रकाष सिन्हा को सर्किट हाउस में भोजन सभी आवष्यक व्यवस्था करनें, जिला आबकारी अधिकारी को पायलेट एवं क्रू मेयम्बर के ठहरने आदि की समुचित व्यवस्था करने, जनसंपर्क के संयुक्त संचालक को ‘‘प्रेस‘‘ हेतु  आवष्यक व्यवस्था करने, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक को हेलीपेड एवं सर्किट हाउस में पर्याप्त संख्या में फूल,  माला एवं बुके उपलब्ध कराने तथा लाइजनिंग अधिकारी को मुख्यमंत्री सचिवालय से आने वाले अधिकारियों के लिए, साक्षर भारत कार्यक्रम के परियोजना अधिकारी श्री गिरीष गुप्ता, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री वेद प्रकाष पाण्डे, सर्व षिक्षा अभियान के डीएमसी श्री के.सी. गुप्ता तथा केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ आने वाले अधिकारियां के लिए जिला षिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एस.के. सिन्हा लाइजनिंग अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुए वांछित प्रमाण पत्र    मुख्य प्रभारी अधिकारी को सौंपने के निर्देष दिए हैं।