11 केवी तार टूटने से पैरावट में लगी आग, मुलमुला थाना के पकरिया गॉव की घटना,तार के चपेट में आने से गर्भवती गाय की मौत….

IMG 20180517 WA0268 IMG 20180517 WA0270  जांजगीर चाम्पा। मुलमुला थाना के पकरिया गांव में शा. हाई स्कूल के पास रहने वाले भागीरथी केवट के घर के ऊपर से 11सौ केवी का तार गया हुआ है , जो अचानक टूट कर ज़मीन पर गिरा जिससे बारी में रखा पैरा छेना में आग लगी साथ ही चपेट में आने से एक गर्भवती गाय की बिजली में चिपक कर मौके पर मौत हो गई। वही घर के आंगन में काम कर रहे परिवार वाले बाल- बाल बचे साथ ही बगल वाले घर के पास पानी भर रहे महिलाये भाग कर अपनी जान बचायी। कई जगह तार टुटने का मामला सामने आया जिससे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आग बुझाने की काफी कोशिश की गई पर आग पर काबू नही पाया गया तब समीपस्थ केएसके पावर प्लांट के फायर बिग्रेड को सुचना दिया गया, जिससे तत्काल के एस के पावर प्लांट का फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँची जहा दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी था आग इतना तेज था कि घंटो बाद दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
बार बार गांव वालो द्वारा बिजली विभाग को खंभा लाइन का मॉनेटरिंग करने सुचना दिया गया उसके बाद भी बिजली विभाग उदासीन रवैया जस का तस बना हुआ है। जिससे ग्रमीणों को इस तरह छोटी बड़ी घटनाओ सामना करना पड़ता है।