एक ही PM आवास के लिए कराई दो बार राशी स्वीकृत…

भैयाथान (संदीप पाल)  विकास खण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत डबरिपारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन प्रक्रिया से लेकर निर्माण कार्य तक भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व उप सरपंच रंजीत प्रसाद साहू आ,रामधनी के द्वारा अपनी वर्तमान निवास की गलत जानकारी देकर अधिकारियों से मिलीभगत कर अपना स्वयंम का एवं अपनी माँ सुबन्ति साहू के नाम से एक ही घर पर दो प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति कराई गई एवं नियम विपरीत प्रथम राशि लेकर निर्माण कार्य कराई जा रही है। वही वहा के ग्रामीण का आरोप है कि जो आवास प्रदान की गई वह गलत है उस श्रेडी हितग्राही आता ही नही है एवं शासन के निर्देशानुसार जिस रूप रेखा के साथ निर्माण कार्य करना है वैसा कार्य नही हो रहा है उनके द्वारा दोनों आवास की राशि को मिलाकर एक बड़ी मकान बनाई जा रही है जो नियम विरुद्ध है ग्रामीणों के साथ ग्राम के सरपंच उपसरपंच ने भी आपत्ति जताई है और जांच की मांग कलेक्टर से की है अगर नही किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा ।
इस संबंध में इंजीनियर भैयाथान आशिफ अंसारी ने कहा कि इस आवास का ले आउट मेरे द्वारा ही दिया गया है। जब ले आउट दिया जा रहा था तब हितग्राही ने दो आवास का ले आउट अलग अलग स्थान पर लिया गया था एवं शासन के निर्देशन के अनुसार ही बनाने का प्रावधान है अगर दोनों को मिलाकर एक घर का निर्माण कराया जा रहा है तो हितग्राही से वसूली का भी प्रवधान है। और वह किया जाएगा।