स्व. जूदेव की प्रतिमा ना लगाने के फैसले पर जशपुर में आक्रोश… जनसमर्थन से लगेगी प्रतिमा…

स्व• जूदेव जी की प्रतिमा सरकार द्वारा नहीं लगाने के आदेश के बाद जशपुर में जनाक्रोश
फरसाबहार जनपद सदस्य गोपाल कश्यप ने प्रतिमा स्थापित करने 2 लाख रुपये सहर्ष योगदान की घोषणा की
जशुपर  (मुकेश कुमार सिगीबहार)  विदित हो  कि विगत दिनों छ•ग• सरकार ने जूदेव परिवार को चिट्ठी के माध्यम से सूचित किया कि जशपुर और कुनकुरी में स्व. जूदेव की प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी.. जिसमें उन्होंने तकनीकी परेशानियों का हवाला दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही जशपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया और जूदेव समर्थकों में नाराजगी व्याप्त हो गयी। पूरे जिले में सरकार के इस फैसले से सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त होने लगा। स्व.जूदेव के भतीजे सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने इस फैसले के बाद कहा कि स्व• विजयभूषण सिंहदेव की प्रतिमा स्थापित करने के लिए न ही मैंने न ही कुमार साहब के कहने पर किया गया था बल्कि जनभावना के अनुरूप किया गया था और न ही स्व• दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा स्थापित करने के लिए हमारे परिवार से कोई सिफारिश की गई थी.. ऐसे में सरकार घोषणा करके अपना फैसला वापिस लेती है तो ये जशपुर के जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है स्व.जूदेव की प्रतिमा अवश्य स्थापित होगी सरकार नहीं करेगी तो सांसद फंड से होगी। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णु देव साय फैसले के बाद देर रात पैलेस पहुंचे और स्व. जूदेव के मँझले पुत्र प्रबल प्रताप के साथ सीधे सीएम के साथ बात की सीएम ने बताया कि जूदेव जी की प्रतिमा 2013 के घोषणा को विलोपित कर 2017 के घोषणा के अनुसार बनेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया रमन सिंह ने स्व.जूदेव की बरसी में घोषणा की थी उसके बाद 2017 में पुनः जशपुर के गिरांग में कार्यक्रम के दौरान कुनकुरी तथा जशपुर में जूदेव जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। जशपुर में जूदेव की प्रतिमा नहीं लगाने के फैसले बाद केरसई जनपद सदस्य गोपाल कश्यप ने अपने फेसबुक अकाउंट में स्व.जूदेव की लगाने के लिए 2 लाख रुपये की सहर्ष जनसहयोग की घोषणा की है। उनके इस फैसले की पूरे जिले भर में सरहाना की जा रही है। फटाफट न्यूज की टीम ने जब गोपाल कश्यप से बात की तो उन्होंने स्व.देव की प्रतिमा नहीं लगाने सरकार के फैसले को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जूदेव जी ताउम्र निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए और क्षेत्रवासियों के काम करते रहे कभी भी किसी पद का लालच नहीं किये यहां तक कि छ•ग• में सरकार लाने के लिए अपनी मूँछ तक को दांव पे लगा दिया। आगे उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार जूदेव जी की प्रतिमा स्थापित करने में असक्षम है तो हम सभी जूदेव समर्थक जनसहयोग से जिले के सभी आठों ब्लॉक में जूदेव जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराएंगे जिसमें उन्होंने सहर्ष 2 लाख रुपये आर्थिक सहयोग देने की बात कही।