टायर मे हवा भरते वक्त हुआ ब्लास्ट : निगम के सफाई कर्मी की मौत

unnamed (5)जांजगीर-चांपा

जांजगीर मे ट्रेक्टर के टायर में हवा भरते समय एक बडा हासदा हो गया है। टायर मे हवा भरते वक्त ब्लास्ट हो गया। जिससे जांजगीर निगम के सफाई कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना जांजगीर के चांपा रोड का है, जहां जांजगीर नगर पालिका का सफाई कर्मचारी विनोद चंदेल टायर टुकान में पालिका के ट्रैक्टर का पंक्चर बनवाने आया हुआ था । जहां वो खुद ही टायर में हवा भरने लगा । लेकिन क्षमता से ज्यादा हवा भरने के कारण टायर ब्लास्ट हो गया। और एक अप्रत्याशित घटना सामने आ गई । unnamed (6)

प्रत्यक्षदर्षियों के अनुसार इस धमाके से कर्मचारी 10 से 12 फीट उपर तक उछल गया । जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई । बाद मे लाश को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से टायर दुकान संचालक की लापरवाही भी सामने आयी है । क्योकि सवाल ये उठता है कि अप्रशिक्षित व्यक्ति का टायर में हवा भरने कैसे दिया गया ।  और वास्तव मे जानकारी औऱ सही मानक की जानकारी नहीं होने के कारण इतनी बड़ी घटना हो गई है। इधर घटना मे जांजगीर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।