जिले मे अवैध रेत उत्खन्न रोकने रिवर्स आक्सन के माध्यम से पट्टे का होगा आबंटन… पहले चरण में जिले में हेागा 11 समूहो में 14 रेत खदान का उत्खनन पट्टा आबंटित…

जांजगीर चांपा। छत्तीसढ सरकार ने रेट घाटो मे रेत की अवैध रोकने अब शासन की नये रेत खदान नीति के तहत जिले में स्थित रेत खदानों की नीलामी रिवर्स आक्सन के माध्यम से उत्खनन पट्टे आबंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। नीलामी बोली की आरंभिक तिथि 9 सितंबर से 16 सितंबर तक निर्धारित की गयी है। खनिज विभाग अनुसार पहले चरण में जिले में 11 समूहो में 14 रेत खदान का उत्खनन पट्टा आबंटित किया जाएगा। । उत्खनन का समय सीमा दो साल के लिए होगा। कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया जिसमे रेत की अधिकत्तम मूल्य 98 रूपये प्रति क्विटंल निर्धारित किया गया है। जिले में अगले माह 9 से 16 सितंबर से बोली बंद लिफाफों में लिए जाएंगे। 17 सितंबर को तीन बजे निविदा खोली जाएगी। रेत घाटों के लिए सुरक्षा निधि जमा कराने वाले लोगों की सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी। रेत के अवैध परिवहन को रोक सके इसलिए जिस व्यक्ति को रेत घाट मिलेगा उसकी सभी गाड़ियों की जानकारी भी ऑनलाइन अपलोड रहेगी. इसे कोई भी देख सकेगा। रेत लोड करने वाले सप्लायरों की जानकारी भी ऑनलाइन होगी। रेत घाट लेने वालों को बताना होगा कि उनके पास किस सप्लायर की कितनी गाडियां चल रही हैं। उनके नंबर भी ऑनलाइन दर्ज होंगे। खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पामगढ़ तहसील के देवरघटा,तनौद, खोरसी,देवरी महंतपारा भोगहापारा मालखरौदा तहसील मिरौनी व सुलौनी चांपा तहसील के हथनेवरा,जूनाडीह व चोरिया, जैजैपुर तहसील के हरदी व डभरा तहसील के बरहामुड़ा के रेत खदान का उत्खनन पट्टा आबंटित किया जाएगा।