Chhattisgarh News: बैंक में पैसा जमा करने आए युवक को किडनैप कर 40 हजार व मोबाईल की लूट, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा. सक्ति थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरदा गांव के रथराम नाम का युवक 64 हजार लेकर सक्ति के पंजाब नेशनल बैंक जमा करने आया हुआ था. बैंक में भीड़ होने की वजह से पास में लगे कोयस्क सेंटर में 20 हजार जमा कर दिया. इसी दौरान बैंक के अंदर दो युवक मुंह में नकाब पहन कर आए और युवक रथराम का मोबाइल मांग कर अपने घर बात करने का बहाना बनाया. उसके बाद युवक को किसी प्रकार की जानकारी नहीं है कि उसके पास क्या घटना घटी है.

युवक का कहना है कि जब उसे होश आया तो भदरी चौक फगुरम के पास था. युवक के पास रखा 40 हजार एवं मोबाइल अभी भी गायब है. वही युवक जिस बाइक से बैंक आया हुआ था. वह बैंक के पास पुलिस को बरामद हुआ है. ऐसा रथराम का कहना है. घटना आज दोपहर की है. पुलिस पूरे मामले में बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वही बैंक एवं आसपास लोगों से पूछताछ कर रही हैं.

फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है. युवक का कहना है कि जब वह बैंक के पास खड़ा था. तभी दो युवक आए और मोबाइल मांग कर अपने घर में बात करने की बात कही. जब मैंने अपना मोबाइल दिया. उसके बाद मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं. मैं अपने आपको भदरी चौक फगुरम के पास पाया. किसी तरह मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.