एक और हुआ साईबर क्राईम का शिकार

अज्ञात युवक ने खाते से निकाल लिए 25 हजार रूपए

अम्बिकापुर

विभिन्न बैंकों का ब्रांच मैनेजर बताकर फोन करने व खाते की डिटेल व पिन कोड़ नम्बर पूछ लेने के मामले में सरगुजा में कई लोग ठगी का शिकार हुए है।  मामूली आदमी से लेकर अधिकारी वर्ग तक ऐसे फोन काॅल्स के झांसे में आकर लाखों रूपए गवां चुके है। इसी तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है। इस बार साईबर क्राईम करने वालों ने ग्राम करजी निवासी एक युवक से उसके बैंक खाते की जानकारी लेकर 25 हजार रूपए आहरण कर लिए । पीडि़त व्यक्ति ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी निवासी प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टुबर को दोपहर दो बजे मोबाईल नम्बर 9546583940 से उसके मोबाईल पर फोन आया । फोन करने वाले ने उससे उसके एसबीआई में खाते की जानकारी लेकर पिनकोड़ पूछा और सात बार में कुल 25 हजार रूपए आहरण कर लिए । बाद में पुनः मोबाईल नम्बर 9709126608 से फोन आया और उसने अपना नाम एसबीआई हेण्ड़ ब्रांच मुम्बई रोशन पांडा बताया और अपना ई- मेल एड्रेश बताकर फोन बंद कर दिया । पीडि़त व्यक्ति ने दुबारा उस नम्बर पे लगाना चाहा तो वह फोन नहीं लग सका । पीडि़त ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में की है।