भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 मुकाबला आज..युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें!..

स्पोर्ट्स डेस्क. विश्व कप जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले साल होने वाले T20 विश्व कप की तैयारी आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के उद्घाटन मैच के जरिये करेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर रवानगी से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इन सीरीज का मकसद नये खिलाड़ियों को परखना है जिनके नाम चयनकर्ताओं के जेहन में हैं.

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और दीपक के भाई राहुल भी टीम में है. रोहित शर्मा और फिट होकर लौटे शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि चौथे नंबर पर केएल राहुल का उतरना तय है. राहुल ने तीन साल पहले यहां 110 रन की नाबाद पारी खेली थी. विश्व कप में पांच शतक समेत सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित उस लय को कायम रखना चाहेंगे.

जहां तक वेस्टइंडीज की बात है कि यह टीम T20 फार्मेट का पर्याय बन चुकी है. कीरोन पोलॉर्ड और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति से इस टीम में जरूरी अनुभव भी शामिल हुआ है. हालांकि आंद्रे रसेल का चोट के कारण बाहर होना जरूर विंडीज के लिए झटका है लेकिन अपने घर में शिरमोन हेटमायर, ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉट्रेल जैसे युवाओं के लिए जलवे दिखाने का भरपूर अवसर होगा.

टीमें इस प्रकार हैं…

भारत – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), क्रुनाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, दीपक चाहर, दीपक चाहर.

वेस्टइंडीज – एविन लुईस, शिमरोन हेटिमर, रोवमैन पॉवेल, जॉन कैंपबेल, किरोन पोलार्ड, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), केमो पॉल, जेसन मोहम्मद, ख्याली पियरे, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), एंथनी ब्राम्बले, सुनील नारायण, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस.