इंग्लैंड के इस खिलाडी ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान.. भारत के ख़िलाफ़ पाँचवा टेस्ट खेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक ने आज सन्यास का ऐलान कर दिया है.. भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे.. इन दिनों चल रहे भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.. अबतक खेले गए चार टेस्ट मैचों में एक ओपनर बल्लेबाज के तौर कुक टीम को ठोस शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहें हैं.. चार मैचों की सात पारियों में कुक ने कुल 109 रन बनाए हैं.. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को यही इच्छा है की करियर के आखिरी टेस्ट में कुक इंग्लैंड के लिए एक यादगार पारी खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहे.. कुक ने भारत के खिलाफ मार्च, 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब वो भारत के ही खिलाफ ही वो संन्यास लेंगे.. कुक ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 60 रन और दूसरी पारी में नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था.. कुक ने अब तक इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 12,254 रन बनाए हैं। जिसमे 32 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। कुक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन स्कोर करने वाले छठे बल्लेबाज हैं व् इंग्लैंड के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं…