एक साल बाद श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की हुई वापसी.. एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम में किया गया है शामिल

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की एक साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है.. उन्हें एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.. उन्होंने पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेला था और उस मैच में उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट झटका था.. वह कभी घुटने की चोट से तो कभी फिटनेस के कारण एक साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे.. मलिंगा की गैरमौजूदगी में श्रीलंका ने पिछले 12 सीरीज में से केवल दो जीते हैं.. मलिंगा ने हाल ही में घरेलू टी 20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया था और इसकी वजह से उन्हें टीम में जगह दी गई है। जुलाई 2004 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले लसिथ मलिंगा ने वनडे में अब तक 301 विकेट लिए हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट में उनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं।

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है :- एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, दिनेश चांडीमल, दानुष्का गुणातिलाका, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरूवान परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजीता, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, लसिथ मलिंगा।