SA20 Final Match 2024: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने लगातार दूसरी बार जीता SA20 का ट्रॉफी, डरबन सुपर जायंट्स को एकतरफा हराया

SA20 Final Match 2024 SEC vs DSG: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने SA20 लीग का लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया हैं। दरअसल, शनिवार रात 9 बजे SA20 का फ़ाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न कैप बनाम डरबन सुपर जायंट्स के बीच कैप टाउन सिटी के न्यूलैंड ग्राउंड में खेला गया। फाइनल मुकाबला में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने भारी अंतर 89 रनों से डरबन सुपर जायंट्स को पराजित किया। और SA 20 लीग दूसरा सीजन को भी अपने नाम करने में सनराइजर्स कामयाब रही।

Random Image

दरअसल, 10 जनवरी बुधवार को शुरू हुई SA 20 लीग का फाइनल मैच में पिछले सीजन की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर विशाल 204 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान सनराइजर्स की ओर से टॉम अबेल और क्रिस्टन स्टब्स दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में अर्धशतक पूरा किया। टॉम अबेल ने 34 गेंदों पर 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेला वहीं, क्रिस्टन स्टब्स ने महज़ 30 बालों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 56 रनों का नाबाद पारी खेला। फाइनल मैच में डरबन सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से टीम और दर्शकों को निराश किया। टीम के कप्तान केशव महाराज के अलावा किसी का दिन अच्छा नहीं रहा, महाराज ने 2 विकेट हासिल किए, और टॉपली ने एक विकेट लिए, इसके अलावा सभी गेंदबाज को विकेट लेने में सफलता हासिल नहीं हुआ। इसके बाद डरबन सुपर जायंट्स टीम बल्लेबाजों ने भी एक के बाद एक फ्लॉप रहे। वियान मुल्डर को छोड़कर जायंट्स की ओर से क्रीज पर टिक ही नहीं पाए। और 17 ओवर में  महज़ 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की तरफ़ से सबसे ज्यादा मार्को एनसन ने 5 विकेट झटके, डेनियल वर्रियल और ओटनियल बार्टमैन 2-2 विकेट और सिमोन हार्मर ने एक विकेट हासिल किया।

screenshot 20240211 125427 cricbuzz4396540837999765377

SA20 लीग के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज टॉम अबेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। जबकि, डरबन सुपर जायंट्स विस्फोटक बल्लेबाज हैंरीच क्लासेन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

बता दें कि, SA20 का पहला सीजन 10 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक खेला गया था। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने फाइनल में प्रीटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। फाइनल मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। रूलोफ वान डर मेर्व प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। जबकि, सनराइजर्स के कप्तान ऐडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

SA20 लीग में इन 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रीटोरिया कैपिटल्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, पार्ल रॉयल्स, डरबन सुपर जायंट्स और MI केप टाउन हैं।