सतना जनसंपर्क कार्यालय के समाचार..

 

सही-सही निर्वाचन व्यय लेखा तैयार कर जमा करें – अभिजीत अग्रवाल

विधानसभा चुनाव के अभ्यर्थी एवं चुनाव एजेण्ट का व्यय लेखा संबंधी प्रषिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 मे निर्वाचन लडने वाले समस्त अभ्यर्थियो को अपना सही-सही व्यय लेखा तैयार कर उसे रिटर्निग आफीसर से प्रमाणित कराकर निर्वाचन परिणाम की घोषणा 8 दिसम्बर से 30 दिवस के भीतरअर्थात 7 जनवरी 2014 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस आषय की जानकारी रिटर्निग आफीसर सतना और सी0ई0ओ0 जिला पंचायत अभिजीत अग्रवाल की अध्यक्षता मे मंगलवार को निर्वाचन ब्यय लेखा भरने संबंधी प्रषिक्षण के दौरान दी गई। इस मौके पर जिला स्तरीय मास्टर टेªनर डॉ0 बी0के0गुप्ता, सहायक कलेक्टर एवं ब्यय लेखा के नोडल अधिकारी प्रवीण सिंह अढायच, सहायक नोडल अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी बी0एल0कुम्हार, रिटर्निग आफीसर नागौद जे0पी0धुर्वे सहित सभी विधानसभा क्षेत्रो के सहायक ब्यय प्रेक्षक, एकाउंट टीम के प्रमुख तथा विधानसभा चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी और उनके इलेक्षन एजेंट उपस्थित थे।

रिटर्निग आफीसर अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देषो के अनुसार सभी निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को सही-सही निर्वाचन ब्यय लेखा जमा करना अनिवार्य है ऐसा नही करने पर धारा 10 (ए) के तहत आगामी चुनावो मेउम्मीदवार को निर्रह घोषित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि निर्वाचन ब्यय लेखा की जॉच के लिये कलेक्टेªट के छोटे सभाकक्ष मे सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक ब्यय प्रेक्षक, एकाउंट प्रमुख लगातार 9 जनवरी तक बैठेगे। सभी उम्मीदवारो को अपना सही-सही ब्यय लेखा आवष्यक सहपत्रो, बाउचर सहित 7 जनवरी तक अनिवार्यतः जमा करना है। सहायक ब्यय प्रेक्षक निर्वाचन ब्यय लेखा के उम्मीदवार के रजिस्टर और अनुवीक्षण सेल के शैडो आब्जरवेषन रजिस्टर की प्रविष्टियांे का मिलान करेगें। दोनो रजिस्टरो मे भिन्नता पायंे जाने पर नोटिस जारी कर इसका स्पष्टीकरण लिया जायेगा।

मास्टर टेªनर डॉ0 बी0के0गुप्ता ने सभी उम्मीदवारो एवंउनके इलेक्षन एजेन्टो को निर्वाचन ब्यय लेखा सही-सही तैयार करने और आवष्यक बाउचर शपथ पत्र बैंक स्टेटमेन्ट संलग्न करने की विधिवत् जानकारी देते हुये कहा कि बिल बाउचर तथा स्टेटमेन्ट मे इलेक्षन एजेंट सत्यापित कर सकते है। लेकिन अन्य सभी आवष्यक अभिलेख एवं दस्तावेजो मे अभ्यर्थी के हस्ताक्षर ही होगें। सभी अभ्यर्थियो को तीन पार्ट का लेखा ेब्यय रजिस्टर नामांकन भरते समय दिया गया था। जिसमें सफेद रंग के पार्ट मे दिन-प्रतिदिन का हिसाब गुलाबी रंग के द्वितीय भाग मे कैष रजिस्टर तथा पीले रंग के तीसरे भाग मे बैंक रजिस्टर की प्रविष्टियां करनी है। पूरा ब्यय लेखा रजिस्टर भरकर संक्षिप्त सार 6 भाग मे भरा जाना है। सभी ब्यय की रसीदे और बाउचर मूल प्रतियां तिथिवार संधारित कर जमा करनी है। इसी प्रकार बैंक के खाते का स्टेटमेन्ट प्रमाणित कर और शपथ पत्र नोटरी या प्रथम श्रेणी मजिस्टेªट से सत्यापित कर जमा करना होगा। उम्मीदवार के खाते मे किसी भी स्त्रोत से आया हुआ पैसा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार का खर्च ही माना जायेगा। रूपये 20 हजार से कम की राषि नकद और इससे ऊपर की राषि चेक के माध्यम से ही खर्च की जानी चाहिये। निर्वाचन ब्यय लेखा का कोई भी कालम रिक्त नही छोडा जायेगा और ना ही आधी-अधूरी जानकारी का निर्वाचन ब्यय लेखा जमा किया जायेगा। रिटर्निग आफीसर सतना श्री अग्रवाल ने बताया कि सहायक ब्यय प्रेक्षक, एकाउंट प्रमुख अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारो का निर्वाचन ब्यय लेखा 31 दिसम्बर से 9 जनवरी तक छोटे सभाकक्ष कलेक्टेªट मे उपस्थित रहकर जमा करेगें। इसके पष्चात् निर्वाचन ब्यय की सम्पूर्ण जानकारी एनेक्सर 21 में भरकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 की बेबसाईट और यू0आर0एल0 पर अपलोड की जायेगी।

 

 

गणतंत्र दिवस के आयोजन संबंधी बैठक 3 जनवरी को

गणतंत्र दिवस समारोह 2014 के आयोजन की तैयारियो संबंधी बैठक 3 जनवरी 2014 को कलेक्टर मोहनलाल की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष मे आयोजित की गई हैं सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियो को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है।

 

25 मार्च से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी

आवष्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करने के निर्देष

 

रबी विपणन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर गेहू के उर्पाजन का कार्य रीवा संभाग में 25 मार्च से 26 मई 2014 तक किया जायेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा गेहूं उर्पाजन 2014-15 की कार्ययोजना अनुसार तैयारी समय सीमा में सुनिष्चित करने के निर्देष जिला अधिकारियो को दिये गये है।

गेहूं उर्पाजन 2014-15 की कार्ययोजना के अनुसार गेंहू उर्पाजन के लिये नये किसानो का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत किसानो के रकबे मे संषोधन की कार्यवाही 3 जनवरी से 3 फरवरी तक की जायेगी। रबी विपणन वर्ष 2013-14 के ई-उर्पाजन के तहत विगत वर्ष पंजीकृत किसानो का नवीन पंजीयन नही किया जायेगा केवल ऐसे किसानो के बोये गये गेंहू के रकबें के आधार पर संषोधन किया जायेगा। इस वर्ष जिन किसानो ने गेंहू बोया है और गत वर्ष पंजीयन नही कराया है उनका पंजीयन नये किसान के रूप मे किया जायेगा।

किसानो के पंजीयन का सत्यापन एवं संषोधित जानकारी का साफ्टवेयर मे प्रविष्टि की कार्यवाही 11 जनवरी से 19 फरवरी तक पूर्ण की जायेगी। साफ्टवेयर में गेंहू की प्रति हेक्टर अधिकतम उपज क्विंटल मे आनलाईन डाटा फीडिंग 10 फरवरी तक की जायेगी। जिला स्तर पर डाटा इन्ट्री आपरेटर रनर एवं समिति प्रबंधक का साफ्टवेयर प्रषिक्षण 24 से 28 फरवरी तथा सोसायटी के कम्प्यूटर मे गेंहू साफ्टवेयर का इस्टांलेषन 28 फरवरी तक होगा। किसान पंजीयन का संषोधित डाटा आनलाईन माड्यूल से समिति स्तर पर ऑफलाईन रनर द्वारा 28 फरवरी तक अपलोड कर दिया जायेगा। उर्पाजन केन्द्रो की संख्या विगत वर्षानुसार ही जिलेवार निर्धारित रहेगी। किसी जिले मे स्थानीय आवष्यकता के आधार पर नवीन उर्पाजन केन्द्र खोला जाना आवष्यक होने पर कलेक्टर औचित्य के साथ प्रस्ताव भेजेगें। उपार्जित गेंहू के परिवहनकर्त्ता तथा किसानो को भुगतान और वारदाने की ब्यवस्था समय सीमा मे की जायेगी। गेहू खरीदी के लिये पंजीयन एवं संषोधन की जानकारी किसानो को देने 15 जनवरी 2014 तक ब्यापक प्रचार-प्रसार सुनिष्चित करने के निर्देष भी संबंधित विभाग के जिला अधिकारियो को दिये गये है।

 

सामान्य प्रषासन राज्यमंत्री आज मैहर जायेगें

प्रदेष के सामान्य प्रषासन नर्मदा घाटी विकास एवं विमामन विभाग राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य 1 जनवरी बुधवार को प्रातः 9 बजे सतना से मैहर के लिये प्रस्थान करेगें तथा मां शारदा के दर्षन करेगें इसके पष्चात् नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियो से मैहर मे बैठक कर विभाग मे चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा भी करेगें। राज्यमंत्री श्री आर्य मैहर से सतना आकर रेंवाचल एक्सप्रेस द्वारा सतना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।

 

 

निर्वाचन ब्यय लेखा मे सहयोग के लिये लेखापाल नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन 2013 मे राजनैतिक दलो एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो द्वारा निर्वाचन संे संबंधित समस्त प्रकार के ब्ययो के आधार पर संधारित निर्वाचन ब्यय लेखो का निरीक्षण जॉच पष्चात् जमा करने विधानसभा क्षेत्रवार सहायक ब्यय प्रेक्षक तथा एकांउट टीम प्रमुख की ड्यूटी 31 दिसम्बर से 9 जनवरी तक कलेक्टेªट के छोटे सभाकक्ष मे लगाई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ब्यय लेखा परीक्षण कार्य मे सहयोग के लिये प्रत्येक विधानसभावार एक-एक लेखापाल भी नियुक्त किये है।

इसके अनुसार चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के लिये लेखापाल केषव प्रसाद पाण्डेय, रैंगाव विधानसभा के लिये रघुनंदन सिंह, मैहर के लिये राजेन्द्र श्रीवास्तव, अमरपाटन के लिये शौकत खान तथा विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान के लिये लेखापाल विनय सिंह को नियुक्त किया गया है। सभी लेखापाल 9 जनवरी तक छोटे सभाकक्ष मे उपस्थित रहकर 7 जनवरी तक अभ्यर्थियो द्वारा जमा किये जाने वाले आय-ब्यय के विवरण अनुलग्नक 14 एवं संक्षिप्तसार अनुलग्नक 15, अन्य दस्तावेज प्राप्त कर नोडल अधिकारी के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को जमा करायेगें। इसी प्रकार अनुलग्नक 21 में अभ्यर्थीवार एवं विधान सभा क्षेत्रवार संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार कर आयोग के साफ्टवेयर तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल की बेबसाईट मे अपलोड कराना सुनिष्चित करेगें।

 

निःषक्त जन कैलीपर्स षिविर में 71 लोगो को मिला लाभ

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण संचालनालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में एडिप योजना के अंर्तगत मोबिलिटी एड सेन्टर सुखाजिमा इन्दौर द्वारा एक दिवसीय निःषक्तजन कृत्रिम अंग कैलीपर्स षिविर का आयोजन मंगलवार को जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र सतना मे किया गया। षिविर में 71 निःषक्त ब्यक्तियो को लाभान्वित कर आवष्यकतानुसार कृत्रिम अंग उपकरण एवं वैषाखी छडी का प्रदाय किया गया। इस मौके पर उप संचालक आर0के0सिंह, नोडल अधिकारी डॉ0 अमर सिंह, जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र के पुण्यवती गुप्ता सहित निःषक्तजन उपस्थित रहे।