थाने में आकाशीय बिजली गिरी.. वायरलेस सिस्टम में लगी आग.. पुलिस की संचार व्यवस्था ठप।

सतना के मैहर में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, हादसे में मैहर पुलिस की पूरी संचार व्यवस्था ठप पड़ गई है,, आपको बतादें आज मैहर थाने में आकाशीय बिजली गिर गयी, बिजली गिरने से कोई जन हानि तो नही हुई मगर वायरलेस टावर छतिग्रस्त हो गया, और पूरा वायरलेस सिस्टम जल कर नष्ट हो गया।

दरसल आज मैहर में जोरदार बारिश हो रही थी, बारिश के दौरान आकाशीय बिजली मैहर थाने के ऊपर आ गिरी, जैसे ही आकाशीय बिजली थाने की बिल्डिंग में गिरी, वायरलेस सिस्टम में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गयी, धमाके से थाने में हड़कंप मच गया, थाने के अंदर चारो तरफ धुंआ छा गया था, आग से वायरलेस सेट, उपकरण और कम्प्यूटर जलकर खाक हो गये, आग बुझाने में एक प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह का हाथ झुलस गया, वायरलेस टावर ने आकाशीय बिजली को अपने मे समेट लिया वार्ना बड़ा हादसा हो जाता, मैहर थाने का वायरलेस सिस्टम जाम हो चुका है, घटना से मैहर थाने का जिला पुलिस मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, वायरलेस सिस्टम को सुधारने के प्रयास जारी है, जिसे जल्द ही ठीक कर लेने की बात पुलिस कर रही है, चश्मदीद ऑपरेटर ने बताया कि जैसे ही बिजली गिरी जितने वायरलेस चालू थे सभी पुलिस कर्मियों को जोरदार करंट का झटका लगा था, ईश्वर की कृपा से आज मैहर पुलिस के ऊपर बड़ा हादसा होते होते बचा ।