दर्दनाक हादसा: गर्म पानी के टब में गिरी चार साल की मासूम, इलाज के दौरान हुई मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर में दर्दनाक हादसे में चार साल की बच्ची की मौत हो गई। मां ने उसे नहलाने के लिए गर्म पानी कर टब में रखा था। बच्ची उस टब में जा गिरी। वह बुरी तरह झुलस गई। दस दिन उपचार चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

गर्म पानी के टब में बैठने से चार साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मां ने उसे नहलाने के लिए टब में गर्म पानी रखा था, जैसे ही मां ठंडा पानी लेने गई तो बच्ची टब में जा गिरी और झुलस गई। दस दिनों तक अस्पताल में बच्ची का उपचार हुआ, लेकिन आखिर में उसकी मौत हो गई।

घटना दस दिन पहले इंदौर के नेहरू नगर में हुई थी, जिसमें मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बच्ची का नाम रिया जाधव है। घटना दिनांक को बच्ची की मां ने उसे नहलाने के लिए टब में गर्म पानी रखा था। पानी बहुत ज्यादा गर्म था।  इस गर्म पानी में ठंडा पानी मिलाने के लिए वह अंदर गई। इसी दौरान वहां मौजूद चार साल की बच्ची टब में जा गिरी। उसकी चीख सुनकर मां दौड़कर आई और बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन पानी इतना गर्म था कि कुछ ही मिनटों में बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसकी पीठ और सीने पर गहरे जख्म हो गए।

बच्ची के माता-पिता उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए जहां गंभीर होने के चलते चोइथराम अस्पताल रैफर किया।  दस दिन से बच्ची का इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार देर रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता दीपक जाधव दुकान संचालक है। जिस दिन घटना हुई उसी दिन वे अहमदाबाद से लौटे थे। वहां शादी में गए थे। पत्नी ने बेटी को नहलाने के लिए पानी गर्म किया था और इसी दौरान यह हादसा हुआ। एक बेटी और है। रिया छोटी बेटी थी। पुलिस जांच कर रही है।