शादी में रसगुल्ला खाकर बीमार पड़े बाराती, मचा हड़कंप

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) : प्रयागराज जिले के उतरांव थाना क्षेत्र के आरा कलां गांव से बारात गए लोग रसगुल्ला खाने से बीमार पड़ गये। बीमार बाराती बस और अपने वाहनों से घर भाग आए। इलाज के बाद सभी बाराती खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

आराकलां गांव के अमर सिंह पटेल के बेटे संजय पटेल की बारात रविवार को फूलपुर के रैनी गांव निवासी जोखू लाल पटेल के यहां गई थी। आराकलां बारह मजरे का गांव होने के नाते लगभग 300 लोग बारात में गए हुए थे। बताया जाता है कि बारातियों को रसगुल्ला खिलाकर पानी पिलाया गया। द्वारचार के लिए बारात निकलने के समय ही खाना भी खिलाया जा रहा था। इस दौरान जिन बारातियों ने रसगुल्ला खाया था, उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गई। पंडाल में ही दर्जनों बच्चों ने उल्टियां कर दीं। बारातियों की हालत देख वहां हड़कंप मच गया।

पता चला कि जिसने रसगुल्ला खाया, वही बीमार हुआ है। आराकलां गांव निवासी समाजसेवी आजाद सिंह पटेल और विनोद रावत ने लोगों की हालत देख रात को ही बस और अपने वाहनों से सभी बारातियों को बैठाकर गांव में छुड़वा दिया। जिनकी हालत ज्यादा खराब थी, वह दवा लेकर ठीक हो गए। ज्यादातर बाराती उल्टी दस्त के बाद ठीक हो गए। रैनी गांव के भी जिन घरातियों ने रसगुल्ला खाया था, उनकी हालत खराब हो गई थी। सावन कुमार पटेल, जय सिंह, जितेंद्र, सुरेंद्र कुमार, आकाश, जन्मू, योगेंद्र, मिथिलेश, राजितराम, सोनू, उदय कुमार, राम सिंह, कन्हैया, अजय आदि दर्जनों लोग उल्टी-दस्त से परेशान थे। इलाज के बाद सभी ठीक हो गए।