Lok Sabha Election: इस संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को नहीं होगी वोटिंग, इस वजह से बदली गई तारीख

Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होने हैं। वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जिन सीटों पर वोटिंग होनी थी उनमें बैतूल संसदीय क्षेत्र भी था। हालांकि, अब यहां वोटिंग के लिए नई तारीख तय कर दी गई है। बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग 7 मई को होगी। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, संसदीय क्षेत्र बैतूल में 7 मई को मतदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से बैतूल संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किया है। मालूम हो कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन हो जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बैतूल में आगामी आदेश तक मतदान स्थगित किया गया था।

नॉमिनेशन के संबंध में अधिसूचना

इसके बाद निर्वाचन आयोग को मतदान स्थगित किए जाने की सूचना दिए जाने के बाद ईसीआई की ओर से नॉमिनेशन एवं मतदान तिथि की घोषणा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित नॉमिनेशन कार्यक्रम से अवगत कराते हुए बताया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया केवल बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकित प्रत्याशी के लिए ही होगी। नॉमिनेशन के संबंध में शुक्रवार 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। 20 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी की जाएगी। 22 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोटिंग

मध्य प्रदेश में लोकसभा सभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा और मंडला संसदीय क्षेत्र शामिल है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में दमोह, टीकमगढ़, रीवा, होशंगाबाद, खजुराहो और सतना में वोटिंग होगी। वहीं, 7 मई को तीसरे चरण में ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, सागर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल और अब बैतूल में वोटिंग होगी, जबकि चौथे चरण में 13 मई को उज्जैन, देवास, मंदसौर, खरगोन रतलाम, धार, इंदौर और खंडवा में मतदान होगा।

इन्हें भी पढ़िए –Lok Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के दौरान बांटे “कैश”, Video वायरल होने के बाद मामला आया सामने

IMD Weather Update: 7 राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, राजधानी में दर्ज किया गया साल का सबसे गर्म दिन

महिलाओं के लिए Post Office की ये धांसू स्कीम…मात्र इतने रुपए जमा करके पाए लाखों का फायदा, जानें पैसा लगाने का तरीका और बेनेफिट्स…

6 महीने से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक शिक्षक जल्द नौकरी से निकाले जाएंगे, High Court के फैसले के बाद अब मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही बड़ी बात

छत्तीसगढ़ में अब तक जारी नहीं हुआ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट… लेकिन इस छात्रा ने साढ़े 4 हजार रूपये देकर अपना रिजल्ट देख लिया.. पूरा मामला जानकार चौंक जाएंगे आप…