Bageshwar Dham Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना लेकर पदयात्रा पर निकली MBBS की छात्रा

नई दिल्ली. धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना लेकर MBBS की एक छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने पदयात्रा शुरू की है। शिवरंजनी इस मनोकामना को लेकर गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक सर पर गंगाजल का कलश लेकर निकली हैं। 3 जून को शिवरंजनी चित्रकूट स्थित संतोषी अखाड़ा पहुंची। शिवरंजनी का कहना है कि वो 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री को ही अपने मन की बात बताएंगी। यात्रा में शिवरंजनी के पिता, भाई और अन्य लोग भी शामिल हैं।

  • मणिपुर: 200 रुपए लीटर पेट्रोल, दोगुना हुए प्याज-चावल के दाम

मणिपुर में चल रही हिंसा ने राज्य को अधिक प्रभावित किया है। यहां पर ATM में कैश नहीं मिल रहा है। पेट्रोल की कालाबाजारी शुरू हो गई है। पेट्रोल 200 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके साथ ही चावल की कीमत पहले के 30 रुपए से बढ़कर 60 रुपए प्रति किलो हो गई है। प्याज 35 रुपए प्रति किलो से 70 रुपए हो गई है। आलू के दाम 15 रुपए से बढ़कर 40 रुपए हो गए हैं। वहीं एक अंडे की कीमत 6 रुपए से बढ़कर 10 रुपए हो गई है।