पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव, एक ही परिवार से थे दोनों, जानें- आखिर क्या था रिश्ता

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या थाने के नीली खाली गांव में नदी किनारे एक पेड़ पर लटके हुए युवक और युवती के शव मिलने से हडकंप मच गया। युवक और युवती एक ही परिवार के है। मृतक जय राम पिता मगन उम्र 20 साल और हतरी पिता छगन उम्र 18 साल चचेरे भाई बहन है। अपने घर से आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे खेत के पास दोनों के पेड से लटके हुए शव मिले है। प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात ही बताया जा रहा है। झिरन्या पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। दोनों मृत युवक युवती के पिता आपस में सगे भाई है। देर रात महुआ के पेड़ पर दोनों ने फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया था।पुलिस कर रही मामले की जांच

झिरन्या पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है। भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य ने बताया की प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का है। दोनों युवक और युवती भाई बहन थे। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

झिरन्या पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है। भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य ने बताया की प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का है। दोनों युवक और युवती भाई बहन थे। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ग्रामीणो से चर्चा में प्रेम प्रसंग की आशंका लग रही है। दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कठोर कदम उठाया हो। पुलिस हर बिन्दू पर विवेचना कर रही है। मृतक युवक जय और युवती हतरी एक ही परिवार के थे। भाई बहन होने से शादी नहीं हो पाने के चलते भी कठोर कदम उठाने की सम्भावना लग रही है। पुलिस जांच में ही अब पूरे मामले खुलासा होगा। जय और हतरी के पिता सगे भाई थे।

इन्हें भी पढ़िए -इस हीरो ने आम्रपाली दुबे संग पहाड़ों पर किया पलगंतोड़ रोमांस, VIDEO देख फैंस हुए पानी-पानी.! 

घर में लगा पंखा नहीं दे रहा हैं अच्छी हवा तो मात्र 30 रुपए की यह डिवाइस लाकर लगाएं और फर्राटेदार हवा खाएं…

ऐसा भी भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग हैं जिसे देख सोए हुए अरमान जाग उठती हैं, आप भी देखिए VIDEO

Ration Card New Rules: राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 मई 2024 से लागू हो रही नए नियम, जानिए नए नियम में क्या कुछ हैं…