’95 रुपये पेट्रोल – 85 रुपये लीटर डीजल’…. आज रात 12 बजे से नई रेट होगी लागू… मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान…. सीधे ही इतने रुपये कम किए फ्यूल के दाम

चंडीगढ़। दीपावली से ठीक एक दिन पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की 130 करोड़ आबादी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर बड़ी राहत का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने बुधवार, 3 नवंबर को देशभर में डीजल पर 10 रुपये और पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी, जिसके बाद 4 नवंबर से देशभर में ईंधन की नए दाम लागू भी कर दिए गए थे।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद देश के तमाम बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर ईंधन पर लगाए जाने वाले टैक्स में कटौती कर जनता को दोहरी राहत दे दी। केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को ही ईंधन के दामों में कटौती का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी बीजेपी शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की घोषणा कर दी थी।

देश के जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, उन राज्य की सरकारों ने शनिवार, 6 नवंबर तक तो पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह की कटौती का कोई ऐलान नहीं किया था। लेकिन रविवार, 7 नवंबर को कांग्रेस शासित पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने राज्य की जनता को ईंधन के महंगे दामों से राहत देने का ऐलान कर दिया।

पंजाब सरकार ने रविवार को राज्य में पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल के दाम में 5 रुपये की कटौती करने का ऐलान कर दिया है। पंजाब सरकार के इस ऐलान के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम पुरानी कीमतों के मुकाबले 15-15 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। पंजाब में तेल की नई कीमतें रविवार रात 12 बजे के बाद लागू हो जाएंगी।

राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के इस फैसले के बाद पंजाब की जनता को सोमवार से सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलने लगेगा। पंजाब सरकार के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि देश के अन्य गैर-बीजेपी शासित राज्य की सरकारें भी अब जल्द ही अपने-अपने प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल की खरीद पर वसूले जाने वाले टैक्स में छूट का ऐलान कर सकती है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने अपने स्तर पर राहत देने के बाद देश के सभी राज्य की सरकारों से अपने-अपने स्तर पर ईंधन के दामों में कटौती करने की अपील की थी।