छत्तीसगढ़ : 8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के लिए भर्तियां…. जल्द करें आवेदन …. यहां पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली। CMHO Narayanpur Recruitment 2021: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर द्वारा स्टाफ नर्स, सुपरवाइजर, कुक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती नोटिफिकेशन में दिए गये पदों के अनुसार कुल 78 वैकेंसी निकली हैं। उम्मीदवार 15 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी का स्थान – नारायणपुर (छत्तीसगढ़)

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन शुरू होने की तिथि : 26 फरवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2021

कुल पद –

कुल 78 पदों पर भर्तियाँ निकली हैं।

साइकेट्रिक नर्स (NCD/NHMP): 1 पद
स्टाफ नर्स बीपी (DPHNS): 1 पद
एमओ आयुष (RBSK): 2 पद
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (NTEP): 2 पद
सुपरवाइजर (PMDT/TVHIV): 1 पद
फिजियोथैरेपिस्ट (NHM): 1 पद
फार्मासिस्ट (RBSK): 1 पद
कम्युनिटी नर्स (NCD/NHML): 1 पद
स्टाफ नर्स (NHM): 27 पद
स्टाफ नर्स (NRC): 4 पद
स्टाफ नर्स (NBSU): 3 पद
इंस्ट्रक्टर (HIC): 1 पद
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट (NCD/NPPCD): 1 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट असिस्टेंट: 1 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट असिस्टेंट (बैकलॉग): 1 पद
OT टेक्नीशियन: 1 पद
LT(RBSK-4), LT (ब्लड बैंक-1), LT (ब्लॉक लेवल (बैकलॉग)-I): 6 पद
हाउसकीपिंग स्टाफ: 8 पद
सिक्योरिटी पर्सनल: 4 पद
कुक (NRC): 1 पद
वार्ड आया (SNCU): 6 पद
क्लीनर (SNCU): 3 पद

शैक्षणिक योग्यता

इन सभी पदों पर मांगी गई शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार अलग-अलग है। 8वीं, 10वीं, 12वीं पास और डीएमएलटी, जीएनएम, एमबीए, बीएससी नर्सिंग, बीएएमएस,एमबीबीएस डिग्री वालों के लिए भर्तियां निकली हैं।

आयु सीमा

अलग-अलग पद अनुसार आयु सीमा 18 से 64 वर्ष के बीच में है।

(आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन पढ़ें और जिस पद पर आपको आवेदन करना है उसके लिए योग्यता और आयु सीमा जरूर देखें.)

चयन प्रक्रिया

इन सभी पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगी।

सैलरी 

विभिन्न पदों पर सैलरी 8800-31,500/- रुपये प्रतिमाह तक मिलेगी।

परीक्षा शुल्क 

भर्ती के लिए आवेदन का सामान्य वर्ग (GEN) 400-300/- रुपये।
पिछड़ा वर्ग (OBC) 200-300/- रूपये तथा आरक्षित (SC/ST) 100-200/- रुपये देना होगा।

आवदेन कैसे करें

CMHO Narayanpur Recruitment 2021 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

नोटिफिकेशन में ही एप्लीकेशन फॉर्म है प्रिंटआउट करवा लें और भरकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 मार्च को 5:00 बजे से पहले भेज दें।

भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.