“सोने की माला” सियासत पर सीएम बघेल ने BJP पर तंज कसते हुए, कहा- ‘झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना जोर से बोल सकते हो, उतना बोलो’

Rhetoric In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाधिवेशन संपन्न हो गया हैं। लेकिन, इससे सियासी गरमा गया हैं। इसको लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा हैं। इसी बीच राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताओं का स्वागत एक खास माला से किया गया। जिसे लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा कई तरह की बात कही जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि, यह माला सोने की हैं। ऐसे में सीएम भूपेश बघेल ने BJP को पर तीखा प्रहार किया हैं।

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना ज़ोर से बोल सकते हो, उतना बोलो”..

इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे हैं, साथ ही प्रकृति पुत्रों/पुत्रियों की कला और #छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी।

आख़िर छत्तीसगढ़ के लोगों, यहाँ की संस्कृति से भाजपा को इतनी नफ़रत क्यों है?

इतना ही नहीं, सीएम बघेल ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि- भाजपा की दिक्कत ही यही है कि वह न छत्तीसगढ़ को समझती है और न उसकी परंपराओं को।

और मुहावरा है कि ‘सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है’ ठीक वैसे ही ‘अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है’।