Lok Sabha Election: दूसरे चरण के मतदान में सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार, एक के पास 622 करोड़ तो दूसरे के पास हजार रुपये भी नहीं

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले यहां 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार का निधन होने के चलते यहां तीसरे चरण में मतदान होना है। दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, तेजस्वी सूर्या, हेमा मालिनी और राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1206 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इनमें से कुछ करोड़पति हैं तो कुछ के पास महज 500 रुपये हैं। यहां हम दूसरे चरण में शामिल सबसे गरीब और अमीर उम्मीदवार के बारे में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़िए – Ration Card New Rules: राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 मई 2024 से लागू हो रही नए नियम, जानिए नए नियम में क्या कुछ हैं…

वेंकटरमन सबसे अमीर

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक से कांग्रेस नेता वेंकटरमन दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्हें स्टार चंद्रू भी कहा जाता है। उनकी कुल संपत्ति 622 करोड़ रुपये है। कर्नाटक कांग्रेस के ही डीके सुरेश दूसरे सबसे अमीर नेता हैं, जिनकी संपत्ति 593 करोड़ रुपये है। बीजेपी की हेमा मालिनी 278 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता संजय शर्मा 232 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं। 622 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले स्टार चंद्रू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एचडी कुमारस्वामी भी कुछ कम नहीं हैं। उनकी कुल संपत्ति 217.2 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़िए – Gold-Silver Price Today: शादी-विवाह की भरी सीजन में सोने-चांदी की दामों में आई भारी गिरावट, जानिए 1 ग्राम, 10 ग्राम और 100 ग्राम Gold की ताजा रेट, खरीदने के पहले इन बातों का रखें ध्यान-

लक्ष्मण के पास सिर्फ 500 रुपये

महाराष्ट्र की नानदेड़ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण नागराव पाटिल इस चरण के सबसे गरीब उम्मीदवार हैं, उनके पास सिर्फ 500 रुपये हैं। कासरगोद से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वरी केआर के पास सिर्फ 1000 रुपये हैं। अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार प्रुथविस्मरत के पास 1400 रुपये हैं। वह सूची में तीसरे नंबर पर हैं। दलित कांति दल की नेता शहनाज बानो चौथी सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। उनके पास 2000 रुपये हैं। वह राजस्थान के जोधपुर से चुनाव लड़ रही हैं। सोसलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) उम्मीदवार वीपी कोचुमन के पास सिर्फ 2,230 रुपये हैं। वह केरल के कोट्टम से चुनाव लड़ रहे हैं।

इन्हें भी पढ़िए –मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी: CGPSC घोटाला की CBI करेगी जांच, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना…

खबर पर लगी मुहर: शराब पकड़ने के दौरान पैसे की डिमांड करने का मामला.. आरक्षक पर हुई कार्यवाही!..

Urfi Javed ने एक बार फिर बेशर्मी की सारी हदें की पार: इस VIDEO को देख आंखें बंद करने पर हो जाएंगे आप भी मजबूर? लोग बोले- ये लड़की के नाम पर…

Romance Video: आम्रपाली और निरहुआ का बेहद रोमांटिक Video Song, देखते ही मन में फूल खिलने लग जाएगा.!