CM भूपेश ने गरीबों का छीना आवास, ‘अब गरीब छिनेगी मुख्यमंत्री निवास’ रमन सिंह का सरकार पर सीधा निशाना

रायपुर. बीजेपी ने आज पीएम आवास को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आवास योजना से वंछित लोगो ने विधानसभा का घेराव किया। घेराव से पहले सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा पूरा 4 किलोमीटर तक जाम लग गया है, कार्यकर्ताओ ने पूरा जाम लगा दिया है, 16 लाख आवास देना ही पड़ेगा, नही दिए तो सरकार बदल कर आवास हम बनाएंगे, देश मे सबसे झूठा कोई हैं तो वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूपेश बघेल ने कहा था आवास देना चाहता हूं केंद्र सरकार रोकी है, ऐसा झूठ बोलते हैं।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखा 7 हजार 81 हजार का लक्ष्य आबंटित हो चुका है लेकिन राज्य सरकार ने अपना अंश नही दिया, टीएस सिंहदेव ने पत्र लिखा और इस्तीफा दे दिया। ईडी सीडी के छापे में इनके अधिकारी जेल में बेईमानी कर रहे हैं। (chhattisgarh BJP) 600 करोड़ का बेमानी किये हैं, कोयले की दलाली में सबके चेहरे काले पड़ गए हैं। शराबबंदी तो हुआ नही घर घर पहुँचा, गरीबों की आह से सरकार बदल जाएगी, पटवारी कलेक्टर तहसीलदार सब भ्रष्टाचार में डूबे है। आवास योजना को छोड़ कर सरकार ने अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दी है। राहुल गांधी कहते हैं मेरे पास आवास नही हैं।

छत्तीसगढ़ में आकर देखो 16 लाख लोगो के आवास छिनने वाला अकेला भुपेश बघेल हैं। रमन सिंह ने कहा – यहां संकल्प लेकर जाना है यदि मुख्यमंत्री गरीबों का आवास छीन सकते हैं तो मुख्यमंत्री आवास भी गरीब छीन सकता है।