होली से पहले मोबाइल के दामों में 50% छुट की ऑफर, ऑफर कुछ दिनों के लिए सीमित

यदि आप होली त्यौहार से पहले मोबाइल खरीदने की चाहत रख रहे हैं और खरीदना चाह रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा हो सकता हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि, फ्लिपकार्ट इस समय कम से कम 50% की डिस्काउंट मोबाइल फोन पर दे रहा हैं। जिन फोन में डिस्काउंट मिल रहा है उनमें 5G और 4G एंड्रॉयड फोन हैं। इसके साथ ही कीपैड फोन भी उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी मोबाइल फोन पर कितना डिस्काउंट इस समय फ्लिपकार्ट दे रहा हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट 57 प्रतिशत की छूट दे रहा हैं। इसका ओरिजनल प्राइज हैं 69999 डिस्काउंट के बाद अब इसका प्राइज 29999 हो गया हैं। इस स्मार्टफोन की बात करें तो आपको 8GB RAM के साथ 128 GB की स्टोरेज मिल जाएगा। 16.26cm (6.4inch) का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 4500 mAh का अच्छा बैटरी हैं। 12+12+8MP का रीयल कैमरा के साथ 32 MP का दमदार सेल्फी कैमरा मिल जाएगा।

LAVA Z92 (Gold 32GB) स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट 51 प्रतिशत की छूट दे रहा हैं। इसका ओरिजनल प्राइज हैं 12500 डिस्काउंट के बाद अब इसका प्राइज 6099 हो गया हैं। इस स्मार्टफोन की बात करें तो आपको 3GB RAM के साथ 32 GB की स्टोरेज मिल जाएगा। 15.8cm (6.22inch) का फुल एचडी+ डिस्प्ले, 3260 mAh का बैटरी हैं। 13MP का रीयल कैमरा के साथ 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा।

इस लिस्ट में बहुत सारे स्मार्टफोन व कीपैड फोन उपलब्ध हैं। जिनमें POCO M4 Pro(Cool Blue, 128GB), POCO C55(Power Black, 64 GB), MricoMax In Note 1(white 64GB), Ringme 1282 इत्यादि फ़ोन उपलब्ध हैं। ज्यादा जानकारी flipkart.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Transfer Breaking: पुलिस अधिकारियों का तबादला, भेजा गया बस्तर, PHQ ने जारी किया आदेश..

इस प्रत्याशी ने बढ़ा दिया अधिकारियों का काम: नामांकन फार्म लेने 2, 5 और 10 रूपये के सिक्के लेकर पहुंचे, कलेक्टर ने कह दी ऐसी बात… देखिए Video

Papa के Pariyon का गजब का कारनामा, दारू पीकर बारिश के बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, देखिए Viral Video

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से मुसीबत में किसान, हरी सब्जियों के पौधे हुए बर्बाद; कर्ज कैसे पटाएंगे, सता रही टेंशन

देखिए Video जान हथेली पर रखकर मौज-मस्ती: जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन पानी टंकी पर चढ़ रहे बच्चे, कई महीनों से बंद है काम; जरा सी चूक पड़ सकती है महंगी

CG-दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा की Time Table बदली, अब इस दिन से होगी एग्जाम्स, इस वजह से हुआ बदलाव