40 साल बाद फिर चली ‘गर्म हवा’

मुंबई (एसएनएन)

गत शुक्रवार को फिल्म ‘गर्म हवा’ 40 साल बाद फिर से रिलीज की गई. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी है. यह फिल्म विभाजन के समय के आगरा के एक मुस्लिम परिवार की दास्तान बयान करती है. इस फिल्म में मशहूर अभिनेता बलराज साहनी ने मुख्य किरदार सलीम मिर्जा की भूमिका निभाई थई. वहीं ए.के. हंगल और फारुख शेख भी इस फिल्म में अन्य मुख्य किरदार में दिखाई दिए.

इस फिल्म के निर्माण में इप्टा के आगरा स्थित रंगकर्मियों और स्थानीय कलाकारों ने सहयोग दिया. आपको बता दें कि फिल्म फायनेंस कॉरपोरेशन के सहयोग से बनी यह फिल्म आजादी के बाद पहली बार विभाजन के दुष्प्रभाव को प्रस्तुत करती है. इस फिल्म को तकरीबन चार दशक बाद फिर से रिलीज करने को लेकर इस फिल्म के निर्देशक सथ्यू ने कहा मैं चाहता हूं कि आज के समय की पीढ़ी भी इस फिल्म को देखे और जाने के उस समय वास्तव में आखिर हुआ क्या था.