स्वास्थ्य केंद्र में मुर्दाघर के अभाव में डॉक्टरों ने दो महिलाओं के शवों का बीच सड़क पर ही कर दिया पोस्टमॉर्टम…

राजस्थान..के बाड़मेर जिले में दो महिलाओं के शव को सड़क पर पोस्टमार्टम करने का मामला सामने आया है.. दरसल बाड़मेर जिले के तामलोर गांव में मंगलवार को एक युवती माया कंवर अपने घर के छत पर कपडे सूखा रही थी..इस बिच लोहे के तार में अचानक करंट आने से उसकी चपेट में आ गई..इस बिच माया की सास उसको बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गई..और दोनों की मौत हो गई..तथा दोनों महिलाओं के शवों को मंगलवार को गडरा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया था और बुधवार देर शाम मुर्दाघर के अभाव में दोनों शवों का पोस्टमार्टम खुले में सड़क पर कर दिया गया..वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने यह कदम मानवीय आधार पर उठाया..

हालांकि स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के इस दावे से संतुष्ट नहीं हैं..उनका कहना है कि यह पहला मामला नहीं है..आए दिन मोर्चरी के अभाव में इसी तरह खुले में पोस्टमॉर्टम किए जाते हैं..वहीँ मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं…