भारत-बांग्लादेश के फाइनल मुक़ाबले में ये दिग्गज होंगे आमने सामने.. जीत से अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगा भारत

भारत और बांग्लादेश के मध्य एशिया कप का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दुबई में खेला जाएगा..एक तरफ जहां इस मुकाबले पर बांग्लादेश निगाहें जमाए बैठा है तो वहीं टीम इंडिया के सामने एशिया में अपनी बादशाहत बरकरार रखने की चुनौती है..फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ी टक्कर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के घातक गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के बीच हो सकती है..दोनों एक-दूसरे की कमियों को काफी करीब से जानते हैं क्योंकि इस साल आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेले थे..टीम इंडिया की बल्लेबाजी के सबसे मजबूत स्तंभ अंबाती रायुडू का सामना बीच के ओवरों में बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा के साथ हो सकता है..मशरफे मुर्तजा न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हमला कर सकते हैं..टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर जिम्मेदारी होगी कि वह बांग्लादेश के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को जल्द से जल्द क्रीज से चलता करे..मुश्फिकुर बड़े मैचों का परिणाम बदलने में बड़े माहिर हैं..पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 99 रन की पारी खेली थी..पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन भी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर आक्रमण कर सकते हैं। हालांकि फाइनल में मिथुन के सामने टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव की चुनौती होगी।टीम इंडिया और बांग्लादेश के इन दो खिलाड़ियों के बीच सबसे बड़ी जंग देखने को मिल सकती है..मैदान पर महम्मदुल्लाह के छक्कों की आंधी को रोकने का दारोमदार रविंद्र जडेजा पर होगा..महम्मदुल्लाह अंत के ओवरों में तेज गति से रन बनाने में काफी माहिर हैं।