सावधान ! घर के बाहर कचरा फेंका तो चुकानी होगी कीमत.. सामान्य सभा में हुआ फैसला

अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगो को अब अपने घरो के बाहर गन्दगी करने की कीमत चुकानी होगी.. अब घर के बाहर कचरा फेंकने पर जुर्माना देना होगा.. इतना ही नहीं निगार निगम के कर्मचारी भी अगर अपने क्षेत्र में कचरे का उठाव नहीं करते है तो उनसे भी जुर्माना वसूला जाएगा..

नगर निगम अंबिकापुर में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई.. इस बैठक चालीस सवाल रखे गए थे लेकिन बैठक में मुख्य रूप से घर के बाहर कचरा फेके जाने पर पेनाल्टी करने का प्रस्ताव पारित किया गया.. इस सम्बन्ध में महापौर अजय तिर्की ने बताया की घर के बाहर कचरा फेकने पर पहली बार में दो सौ रुपये और दूसरी बार में पांच सौ रुपये की पेनाल्टी की जाएगी.. और अगर उस क्षेत्र में निगम के कर्मचारियों के द्वारा कचरे का उठाव नहीं किया जाता है तो उस कर्मचारी से पेनाल्टी वसूली जायेगी.. महापौर ने बताया की स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को प्रथम स्थान मिला है और इसे बरकरार रखने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.. इसके अवाला चौक चौराहों के नामकरण के लिए भी सहमती बनी है..साथ ही प्राइवेट स्कूलों से लेने वाले कर के सम्बन्ध में भी बैठक में चर्चा की गई है..